scorecardresearch
 

पंजाब के खिलाफ सात विकेट से जीता पुणे

क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग में पंजाब से 112 रन का लक्ष्‍य मिलने के बाद पुणे की टीम ने 13.1 ओवर में 3 विकेट गवांते हुए सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. पुणे की तरफ से मिथुन मन्‍हास ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि पंजाब की ओर से प्रवीण कुमार, रेयान मैक्‍लॉरेन और अभिषेक नायर को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement
X
आईपीएल
आईपीएल

क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग में पंजाब से 112 रन का लक्ष्‍य मिलने के बाद पुणे की टीम ने 13.1 ओवर में 3 विकेट गवांते हुए सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. पुणे की तरफ से मिथुन मन्‍हास ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि पंजाब की ओर से प्रवीण कुमार, रेयान मैक्‍लॉरेन और अभिषेक नायर को एक-एक विकेट मिला.
मैच के लाइव स्‍कोर के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

112 रनों का लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम को प्रवीण कुमार ने मैच की पहली ही गेंद पर ग्रीम स्मिथ को आउट करके करारा जवाब दिया. प्रवीण ने स्मिथ को बिना खाता खोले ही मैक्‍लॉरेय के हाथों कैच कराया. हालांकि इसके बाद सलामी बल्‍लेबाज जेसी राइडर ने मिथुन मन्‍हास के साथ मिलकर पंजाब टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

राइडर ने मन्‍हास के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 60 रन की साझेदारी की. पंजाब के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को अभिषेक नायर ने मन्‍हास (35) को विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट के हाथों कैच कराकर तोड़ा. अगले ही ओवर में राइडर मैक्‍लॉरेन के ओवर में लगातार दो चौके जमाने के बाद तीसरे गेंद को भी सीमा रेखा के पार पहुंचाने के चक्‍कर में कैच आउट होकर चलते बने. राइडर में 17 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 31 रन बनाए.

Advertisement

पंजाब के खिलाडि़यों ने मैच में खराब फील्डिंग करते हुए 10वें ओवर में रोबिन उथप्‍पा और 12वें ओवर में युवराज सिंह का कैच छोड़ा. इसके बाद इन दोनों खिलाडि़यों ने बिना कोई गलती किए मैच को जल्‍दी से निपटा डाला. उथप्‍पा ने 14 गेंदों पर 1 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 22 रन जबकि युवराज ने 15 गेंदों में 2 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर अपनी टीम को 13.1 ओवर में सात विकेट शेष रहते जीत दिला दी.{mospagebreak}

इससे पहले पुणे की शानदार गेंदबाजी के बीच पूछल्‍ले खिलाड़ी रेयान मैक्‍लॉरेन (नाबाद 51) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग में पंजाब ने 112 रन का सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया. पुणे की ओर से श्रीकांत वाघ ने तीन जबकि अल्‍फोंसो थॉमस ने दो विकेट हासिल किए.

टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने ने पंजाब टीम के कप्‍तान एडम गिलक्रिस्‍ट (1) को पुणे के गेंदबाज अल्‍फोंसो थॉमस ने मैच के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे रोबिन उथप्‍पा के हाथों कैच आउट कराकर सस्‍ते में चलता किया. अगले ही ओवर में श्रीकांत वाघ ने पुणे के दूसरे सलामी बल्‍लेबाज शॉन मार्श (1) को राहुल शर्मा द्वारा कैच कराकर पंजाब को एक और जोरदार झटका दे दिया.

Advertisement

थॉमस ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए अपने दूसरे ही ओवर की चौथी गेंद पर पॉल वेल्‍हेटी (6) को भी चलता किया. जेसी राइडर ने उनका शानदार कैच लपका. श्रीकांत ने भी थॉमस का बखूबी साथ निभाते हुए दिनेश कार्तिक के रूप में अपना दूसरा और टीम के लिए चौथा विकेट हासिल किया. दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले बाउंड्री पर राहुल शर्मा के हाथों लपके गए.{mospagebreak}

एक के बाद एक चार विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए नए बल्‍लेबाज सनी सिंह ने शानदार शॉट लगाकर दबाव को कम करने की कोशिश की लेकिन वह रन लेने के चक्‍कर में रन आउट हो गए. उन्‍होंने 6 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाए. पांच विकेट गिरने के बाद सारा दबाव अभिषेक नायर के कंधों पर आ गई लेकिन वह भी पुणे की शानदार गेंदबाजी के आगे ज्‍यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. जेसी राइडर ने नायर (12) को युवराज सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी.

नौ ओवर के अंदर छह बल्‍लेबाजों के पवेलियन में लौटने के बाद पीयूष चावला और रेयान मैक्‍लारेन ने 35 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को थोड़ी राहत पहुंचाई. हालांकि श्रीकांत ने इस जोड़ी को खतरनाक होने से पहले ही चावला को 15 रन के निजी स्‍कोर पर रोबिन उथप्‍पा के हाथों कैच कराके तोड़ दिया. आखिरी ओवर में वायेन पार्नेल ने प्रवीण कुमार (3) को आउट करके अपने खाते में भी एक सफलता दर्ज कराई.

Advertisement

एक छोर पर डटकर खड़े रहे रेयान मैक्‍लॉरेन ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्‍के की मदद से अर्धशतक बनाया. वह 51 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को 112 रन के सम्‍मानजक स्‍कोर तक पहुंचाया.

टीमें:

पंजाब: एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, सनी सिंह, अभिषेक नायर, पॉल वेल्‍हेटी, रेयान मैक्‍लारेन, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, नाथन रेमिंगटन और भार्गव भट्ट.

पुणे: ग्रीम स्मिथ, जेसी राइडर, रोबिन उथप्पा युवराज सिंह, मिथुन मिन्हास, मोहनीश मिश्रा, राहुल शर्मा, मुरली कार्तिक, श्रीकांत वाघ, वायने पार्नेल और अल्‍फोंसो थॉमस.

Advertisement
Advertisement