वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में मुंबई से 160 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी. इसी के साथ मुंबई ने 23 रन से मैच अपने नाम किया. पंजाब की ओर से शॉन मार्श ने सर्वाधिक 61 रन बनाए जबकि मुंबई की तरफ से मुनफ पटेल, हरभजन सिंह और लेथिस मलिंगा ने दो-दो खिलाडि़यों को आउट किया.
मैच के स्कोर को जानने के लिए क्लिक करें.
160 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को हरभजन सिंह ने पहला झटका गिलक्रिस्ट के रूप में मिला. गिली बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. पहला झटका जल्द लगने के बाद वलथाटी ने शॉन मार्श के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ते हुए दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की शानदार साझेदारी की. लेकिन सायमंड्स ने वलथाटी (33) को आउट करके इस जोड़ी का अंत कर दिया.
वलथाटी के आउट होने के बाद डेविड हसी (1) और दिनेश कार्तिक (1) सस्ते में आउट होकर चलते बने. अभिषेक नायर (14) ने कुछ देर क्रीज पर बिताए लेकिन भज्जी ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसाते हुए सायमंड्स के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया. एक छोर पर डटकर खेल रहे मार्श ने 39 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अपना पचासा ठोका. मलिंगा ने बिपुल शर्मा को (1) रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया जिसके बाद सारा दबाव मार्श पर आ गया.
मार्श ने मलिंगा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाला लेकिन वह पोलार्ड के हाथों 61 रन निजी स्कोर पर आउट हो गए. आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर मुनफ ने हैरिस को चलता कर मुंबई की मैच जीतने की खबर को पक्का कर दिया. पीयूष चावला 10 जबकि प्रवीण कुमार 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पंजाब से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए. मुंबई की ओर से सचिन तेंदुलकर और अबंती रायडु ने सर्वाधिक 51-51 रन बनाए जबकि पंजाब की ओर से रियान हैरिस और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट झटके.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई मुंबई की टीम को बिपुल शर्मा ने पहला झटका जल्द देते हुए डेवी जैकब्स (10) को बोल्ड करके दिया. हालांकि इसके बाद कप्तान सचिन ने रायडु के साथ मिलकर 72 गेंदों में 95 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की. इसी बीच रायडु ने 35 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक भी पूरा किया. पंजाब के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को चावला ने रायडु (51) को कार्तिक के हाथों कैच कराकर तोड़ा.
रायडु के आउट होने के बाद सचिन भी 44 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से पचासा ठोका. लेकिन अर्धशतक के बाद सचिन (51) हैरिस की गेंद पर नायर के हाथों कैच आउट होकर चलते बने. इसके बाद मुंबई की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी. चावला ने अपने खाते में दूसरी सफलता दर्ज कराते हुए पोलार्ड (20) को वलथाटी के हाथों लपकवाते हुए चलता किया. मैच के आखिरी ओवर में रोहित शर्मा (18) भी हैरिस की गेंद पर चलते बने.
मुंबई की ओर से एंड्रयू सायमंड्स ने नाबाद 4 रन बनाए जबकि टी सुमन को कोई भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिली. इसी के साथ मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर पंजाब के सामने 160 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा.
मुंबई: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), डेवी जैकब्स, अंबती रायडु, रोहित शर्मा, एंड्रयू सायमंड्स, कीरोन पोलार्ड, टी सुमन, हरभजन सिंह, अबू नचीम, लेसिथ मलिंगा और मुनफ पटेल.
पंजाब: एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), भार्गव भट्ट, पॉल वलथाटी, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, डेविड हसी, अभिषेक नायर, पीयूष चावला, रेयान हैरिस, बिपुल शर्मा और प्रवीण कुमार.