सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट टी-20 लीग के 38वें मुकाबले में पुणे से मिले 144 रन का लक्ष्य को राजस्थान ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल करते हुए मैच 6 विकेट से अपने नाम किया. राजस्थान की ओर से रॉस टेलर ने सर्वाधिक नाबाद 47 रन बनाए जबकि पुणे की तरफ से राहुल शर्मा ने 3 विकेट झटके.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को अल्फोंसो थॉमस ने पहला झटका 29 रन के स्कोर पर देते हुए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (12) को विकेट के पीछे रोबिन उथप्पा के हाथों कैच कराकर दिया. इसके बाद राहुल शर्मा ने लगातार अंतराल के बाद राहुल द्रविड़ (18) और जोहान बोथा (12) को पवेलियन की राह दिखा दी. अशोक मनेरिया ने रॉस टेलर के साथ मिलकर पारी को कुछ आगे बढ़ाया लेकिन राहुल ने मनेरिया (29) को आउट कर चलता किया.
चार खिलाडि़यों के पवेलियन लौटने के बाद रॉस टेलर ने अजिंक्या राहणे के साथ मिलकर पुणे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों ने मिलकर 32 गेंदों में 52 रनों की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. टेलर 47 जबकि राहणे 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट टी-20 लीग के 38वें मुकाबले में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पुणे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए. पुणे की ओर से रोबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि राजस्थान की तरफ से सिद्धार्थ त्रिवेदी ने दो विकेट हासिल किए.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई पुणे की टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन जोहान बोथा ने जल्द ही उसे करारा झटका देते हुए सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर (18) को स्टंप आउट कराते हुए चलता किया. उथप्पा और मनीष पांडेय ने दूसरे विकेट के लिए संयम से खेलते हुए 46 रन जोड़े. राजस्थान के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को शेन वार्न ने उथप्पा (35) को विकेट के पीछे कैच कराकर तोड़ा.
इसके बाद पुणे को कप्तान युवराज सिंह (7) और मनीष पांडेय (30) के रूप में दो बड़े झटके जल्द ही लग गए. युवराज रन आउट हुए जबकि मनीष को त्रिवेदी ने आउट किया. दो बड़े बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद हरप्रीत सिंह (13) और मिथुन मन्हास (24) ने कुछ देर पारी को संभाला लेकिन दोनों आखिरी ओवरों में बड़ा शॉट जमाने के चक्कर में आउट हो गए. आखिरी ओवर में राहुल शर्मा बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए. नाथन मैक्कुलम ने 6 गेंदों में नाबाद 11 रनों की पारी खेलकर पुणे को 143 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
पुणे: युवराज सिंह (कप्तान), जेसी राइडर, टिम पेन, मनीष पांडे, रोबिन उथप्पा, हरप्रीत सिंह, मिथुन मन्हास, राहुल शर्मा, अल्फोंसों थॉमस, जेरोम टेलर और कामरान खान.
राजस्थान: शेन वार्न (कप्तान), शेन वॉटसन, राहुल द्रविड़, जोहान बोथा, अशोक मनेरिया, रॉस टेलर, अजिंक्या रहाणे, अमित सिंह, दिशांत याग्निक, स्टुअर्ट बिन्नी और सिद्धार्थ त्रिवेदी.