आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में पंजाब को उसी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी ही आसानी से पटखनी दे दी. राजस्थान के 177 रनों के जवाब में मेजबान टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी.
177 रनों के जवाब में पंजाब की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. नियमित अंतराल पर पंजाब के बल्लेबाज आउट होते गए और राजस्थान की टीम जीत के नजदीक आती गई.
राजस्थान की ओर से शेन वॉटसन, शॉन टेट और जोहान बोथा ने दो-दो विकेट झटके. जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट झटका.
पंजाब की ओर से शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली जबकि अजहर महमूद और गुरुकीरत सिंह ने क्रम से 24 और 23 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रायल्स की ओर से फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (05) को छोड़कर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने काफी रन बटोरे जिससे 10 ओवर बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 94 रन था लेकिन अंत में टीम ज्यादा रन नहीं जुटा सकी.
कप्तान राहुल द्रविड़ 46 रन (39 गेंद में आठ चौके) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि शेन वाटसन (17 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 36 रन), अशोक मनेरिया (34 रन, 27 गेंद में एक चौका और दो छक्के) और ब्रैड हाज (36 रन, 23 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के) ने पीसीए स्टेडियम की पिच पर कुछ शानदार स्ट्रोक खेले. किंग्स इलेवन पंजाब के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने 34 रन देकर चार विकेट झटके जबकि लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 38 रन गंवाकर दो विकेट प्राप्त किये.
किंग्स इलेवन के अन्य गेंदबाजों ने शुरू में रन गंवाये लेकिन उन्होंने पारी के दूसरे हिस्से में वापसी की. राजस्थान रायल्स के बल्लेबाजों में वाटसन सबसे आक्रामक रहे, जिन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि द्रविड़ एक छोर पर डटे रहे और 14वें ओवर में आउट हुए. वाटसन के आठवें ओवर में आउट होने के बाद मनेरिया ने इसी लय को जारी रखते हुए कुछ बेहतरीन शाट जमाये.
वाटसन और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिये 39 गेंद में 69 रन की भागीदारी निभायी. मनेरिया भाग्यशाली रहे, जब मंदीप सिंह ने सीमारेखा के करीब उनका मैच छोड़ दिया. वह चावला की गेंद पर 16वें ओवर में आउट हुए. हाज ने कुछ बड़े शाट जमाये और स्कोर 175 रन तक पहुंचाया. उन्होंने हैरिस और अजहर महमूद पर एक एक छक्का जड़ा. हैरिस ने अंतिम ओवर में हाज का विकट हासिल किया.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्सः राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे, शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, अशोक मेनारिया, अंकीत चावन, जेहान बोथा, स्टुअर्ट बिन्नी, दिशांत याग्निक, शॉन टैट, सिद्धार्थ त्रिवेदी.
किंग्स इलेवन पंजाबः नितिन सैनी, मनदीप सिंह, शॉन मार्श, डेविड हस्सी, अजहर महमूद, अजहर महमूद, अभिषेक नायर, रेयान हैरिस, पीयूष चावला, प्रवीन कुमार, परविंदर अवाना, गुरुकीरत सिंह.