scorecardresearch
 

खाप पंचायत की सोच नहीं, तरीका गलतः रणदीप हुड्डा

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी हिस्सा लिया. इस सत्र का मुद्दा था... 'हरियाणा कैसे बनेगा हाई क्लास'.

Advertisement
X
'पंचायत आज तक' में रणदीप हुड्डा
'पंचायत आज तक' में रणदीप हुड्डा

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी हिस्सा लिया. इस सत्र का मुद्दा था... 'हरियाणा कैसे बनेगा हाई क्लास'.

Advertisement

रणदीप हुड्डा ने कहा कि हरियाणा हर क्षेत्र में आगे जा सकता है, चाहे वह फिल्म ही क्यों न हो. अगर आपमें टैलेंट है, तो आगे जाएंगे. इसके अलावा रणदीप के खाप पंचायत को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया. हालांकि उन्होंने इसके तौर-तरीकों पर सवाल जरूर उठाए.

रणदीप हुड्डा ने कहा, 'खाप पंचायत की सोच गलत नहीं है. वो समाज के भले के बारे में सोचते हैं, पर गैरजरूरी फरमान जारी करने का तरीका गलत है. इससे नुकसान ज्यादा होता है. उनकी सकारात्मक सोच को भी गलत तरीके से लिया जाता है.'

हरियाणा के लिंग अनुपात पर हुड्डा ने कहा, 'हमें लड़कियों को पढ़ाने की जरूरत है. बेहतर समाज के लिए लड़कियों को लड़कों की बराबरी का हक देना होगा. अब मेरे ही घर में, हम दो भाई हैं और एक बहन है. मेरी बहन मां का सबसे ज्यादा ख्याल रखती है, इसलिए लड़कियां होना जरूरी है.'

Advertisement

बॉलीवुड में हरियाणा कैसे आगे बढ़ेगा, इस सवाल पर हुड्डा ने कहा, 'अगर टैलेंट है तो आगे जाएंगे. छोटे तलाब से बाहर निकलकर समंदर में जाना होगा. कोशिश करनी होगी. जहां तक मेरी बात है तो मैं यहां के विकास के लिए हमेशा साथ देने को तैयार हूं.'

Advertisement
Advertisement