scorecardresearch
 

नकली नोटों से बचना है तो जानें 2015 में जुड़े नोट के इन नए फीचर्स के बारे में

नकली नोटों की बढ़ती समस्या और जाली नोटों के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल नोटों में कई नए फीचर्स जोड़ें हैं जिसकी जानकारी रखना आपका कर्तव्य तो है ही साथ ही आपके फायदे में भी है.

Advertisement
X
भारतीय नोट
भारतीय नोट

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल देश में जाली नोटों की बढ़ती संख्या तथा उनकी पहचान में आने वाली दिक्कतों पर लगाम लगाने के लिए कई फैसले लिए हैं. RBI ने इस साल नोट में सुरक्षा के दृष्टी से किए जा रहे बदलाव के प्रति भी लोगों को कई बार आगाह किया है. आइये जानते है कुछ ऐसे फीचर जो इस साल नोट में जोड़े गए हैं, साथ ही कुछ ऐसी बातें जो केंद्रीय बैंक ने लोगो से आग्रह की है...

RBI द्वारा जारी नोटों में ये तीन नई विशेषताएं होंगी:

1) नंबर पैनलों में संख्या का बढ़ता आकार

बैंकनोटों के दोनों नंबर पैनलों में संख्याएं बायें से दायें बढ़ते हुए आकार में होंगी. इसमें शुरू के तीन अक्षर और अंक अल्फान्यूमेरिक आकार में एक समान होंगे. इस नए नोट में सीरीज का हर नंबर अलग अलग आकार में होगा अगर साफ साफ शब्दों में कहें तो अब नोट में छपे सभी नंबर बढ़ते हुए क्रम में होंगे. रिजर्व बैंक के अनुसार संख्या को बढ़ते हुए क्रम में देने से आम लोग असली और नकली नोट में आसानी से फर्क कर सकेगें. आपको बता दें कि इससे पहले सीरिज के नंबर एक समान होते थे.

Advertisement

2) उभरी ब्लीड लाइन शुरू
नए नोटों में उभरी ब्लीड लाइन शुरू की गई है जो नोट के आगे के भाग पर दाएं और बाएं ओर होगी. ऐसे में 100 रुपये के नोट में दो ब्लॉक में चार लाइन दी गई हैं. 500 रुपये के नोट में तीन ब्लॉक (2-1-2) में पांच लाइन दी गई हैं और वहीं 1,000 रुपये के नोट में चार ब्लॉकों (1-2-2-1) में छह लाइने होंगी. जिससे नेत्रहीन लोग इन लाइनों के उभार को छूकर आसानी से पता कर लेंगे कि यह कितने का नोट है. वहीं बैंक अधिकारियों की मानें तो नोटों के डिजाइन में अन्य सभी चीजें 2005 के अन्य नोटों के समान ही होंगी.


3) बड़ा होगा पहचान चिह्न
बैंकनोट के बाएं छोर के पास मौजूदा पहचान चिह्न के आकार को बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि 500 के नोट में गोल आकार (वृताकार) और 1000 में डायमंड की आकृति होती है जिसे पहले से बड़ा कर दिया गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी सीरिज - 2005 में 100, 500 और 1000 रुपये के नोट जारी किए है. इन नोटों पर डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे और पीछे के भाग पर मुद्रण वर्ष ‘2015’ होगा. अब जारी किए जाने वाले इन नोटों का डि़जाइन महात्मा गांधी श्रृंखला में पहले जारी किए गए 100, 500 और 1000 रुपये के नोटों के समान ही होगा जिनमें अतिरिक्त विशेषताएं जैसे संख्या पैनलों में बढ़ते आकार में अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़ा पहचान चिह्न शामिल हैं. ये नोट दिखने में ऐसे होंगे.

Advertisement

इसके अलावा इस साल RBI ने अपनी जारी दिशानिर्देशों में इस बात के लिए भी आगाह किया है कि जो लोग नोट के वॉटरमार्क वाले स्थान पर नंबर , मैसेज या नाम लिखते है वे ऐसा न करें. क्योंकि इस वॉटर मार्क वाली जगह पर ही गांधी जी की फोटो दिखती है और नकली नोट पहचाचने का ये एक जरूरी फीचर है. लोग अगर ऐसा करने से बचेंगे तो आम जनता को नोट पहचानने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement