विदेश राज्यमंत्री शशि थरुर से पंगा लेकर आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी भी घिर गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीसीसीआई ललित मोदी का पर करतने का मन बना चुकी है.
आज धर्मशाला में बीसीसीआई के गर्वनिंग काउंसिल के तमाम अधिकारी मैच के लिए पहुंच रहे हैं औऱ उम्मीद है कि बीसीसीआई के गर्वनिंग काउंसिल की एक अनौपचारिक बैठक आज ही हो जाएगी और बीसीसीआई में एक तरह आम राय बन जाएगी की ललित मोदी के साथ क्या किया जाए. अभी तक जो खबरें हैं उसके मुताबिक बीसीसीआई कुछ ऐसा इंतजाम करेगी कि बीसीसीआई अध्यक्ष के पास ही आईपीएल कमिश्नर का पद रह जाए औऱ एक को-आईपीएल कमिश्नर का पद बनाया जाए जो आईपीएल की गतिविधियों पर नजर रखें.
ये फॉर्मूला अगर मंजूर हो गया तो हो सकता है कि बीसीसीआई कमिश्नर शशांक मनोहर आईपीएल कमिश्नर हो जाएँ औऱ ललित मोदी को को-आईपीएल कमिश्नर बनाकर उनके पर कतर दिए जाएँ.. बीसीसीआई की तरफ से अंतिम फैसले का एलान अगले हफ्ते धर्मशाला की बैठक के बाद किया जाएगा.