scorecardresearch
 

उदित नारायण का 'सफाई‍गीरी सिंगेथॉन' में अंदाज-ए-खास

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नॉमिनेटेड इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाई‍गीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में जाने-माने सिंगर उदित नारायण ने अपने ही अंदाज में शिरकत की.

Advertisement
X
उदित नारायण
उदित नारायण

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नॉमिनेटेड इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाई‍गीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में जाने-माने सिंगर उदित नारायण ने अपने ही अंदाज में शिरकत की.

Advertisement

अपने फेमस गाने 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' से इस सम्मेलन में अपने खास अंदाज में एंट्री की. उन्होंने इस इंडिया टुडे ग्रुप के इस सफाई अभियान के साथ खुद को जोड़ने के लिए शुक्रिया अदा किया. 20 हजार से ज्यादा गाने गा चुके उदित नारायण ने कहा कि वह देश विदेश में जाकर सफाई रखने का संदेश देकर इस अभियान में योगदान दे रहे हैं. लगभग 35 भाषाओं में गाना गा चुके उदित नारायण ने इस मौके पर अपने कई हिट सॉन्ग गाकर माहौल को रंगीन बना दिया. उन्होंने अपने गानों की तर्ज पर सफाई रखने का संदेश दिया. उन्हानें 'घर से निकलते ही...', 'पहला नशा पहला...' और 'गजब का है दिन', 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' जैसे शानदार गाने गाए.

इस खास मौके पर उदित नारायण ने अपनी सादी जिंदगी के बारे में भी कई बातें शेयर कीं. उन्होंने कहा, 'आज भी मैं आई-10 कार में घूमता हूं. लोग हंसते हैं कि सिलेब्रिटी होकर छोटी गाड़ी में घूमता है. उदित नारायण ने अपने जिंदगी का फलसफा बताते हुए कहा मैं सिंपल लिविंग और हाई थिंकिंक में विश्वास रखने वाला इंसान हूं.'

Advertisement
Advertisement