scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर ‘भारत रत्न’ के हकदार: विराट कोहली

भारत के युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि हाल में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे कर चुके सचिन तेंदुलकर देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ के हकदार हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत के युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि हाल में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे कर चुके सचिन तेंदुलकर देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ के हकदार हैं.

Advertisement

कोहली ने ‘टोयोटा किर्लोसकर मोटर’ के ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘वह (तेंदुलकर) सचमुच भारत रत्न के हकदार हैं. उन्होंने जो कुछ भी किया है, मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस उपलब्धि (100 अंतरराष्ट्रीय शतक) के करीब पहुंच सकता है जो उन्होंने पिछले 22 साल में हासिल की है. यह असंभव है.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को राज्य विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ‘भारत रत्न’ के लिये तेंदुलकर के नाम की सिफारिश करेगी. कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के बाद इस साल के आईपीएल पांच को लेकर काफी उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं इस साल के आईपीएल के लिये काफी रोमांचित हूं. मैं इस बार काफी राहत महसूस कर रहा हूं क्योंकि पिछले आईपीएल में मैं खुद को साबित करना चाहता था. आईपीएल तीन प्रदर्शन के हिसाब से अच्छा नहीं रहा था.’

Advertisement

यह पूछने पर कि भारत के इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद आईपीएल में कोहली का लक्ष्य क्या होगा तो उन्होंने कहा कि वह हर मैच पर ध्यान लगाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

कोहली ने कहा, ‘हमारे (रायल चैलेंजर्स बैंगलोर) के 18 मैच हैं. यह हर किसी के लिये चुनौतीपूर्ण होंगे. मैं प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. मैं बीते समय के बारे में नहीं सोच रहा हूं और न ही भविष्य के बारे में ज्यादा कुछ सोच विचार कर रहा हूं.’ इससे पहले टोयोटा किलरेसकर मोटर ने कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया.

Advertisement
Advertisement