scorecardresearch
 

'पंचायत आज तक' में बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह बोले- देश की हालत के लिए जनता भी जिम्मेदार

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के समर्थन में दावे किए. पंचायत के दूसरे सेशन का टॉपिक है 'दल-बदल का खेल'. यह सेशन उन नेताओं पर है, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी और अभी अलग-अलग पार्टियों में हैं. जानिए इसमें किस नेता ने क्या कहा...

Advertisement
X
'पंचायत आज तक' का दूसरा सेशन
'पंचायत आज तक' का दूसरा सेशन

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के समर्थन में दावे किए. पंचायत के दूसरे सेशन का टॉपिक रखा गया 'दल-बदल का खेल'. यह सेशन उन नेताओं पर है, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी और अभी अलग-अलग पार्टियों में हैं. जानिए इसमें किस नेता ने क्या कहा...

Advertisement

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले बीरेंद्र सिंह राजनीति के 'ट्रेजडी किंग' समझे जाते हैं. कुछ सवाल और उनके जवाब इस तरह हैं...

क्या सीएम पद की चाहत है?
राजनीति में अगर चाहत न हो राजनीति में आने का कोई फायदा नहीं.

इस सवाल पर कि विचारधारा का कोई मतलब नहीं है. गोलमोल जवाब दिया. राजनीति में किसी की पारी खत्म नहीं होती.

करप्शन के सवाल पर
देश की जो हालत हुई, जनता भी इसके लिए जिम्मेदार है.

क्या गांधी परिवार फेल हो चुका है?
देश का पीएम गैर राजनीतिक होगा तो समस्याएं ऐसी आएंगी जिनका हल नहीं मिलेगा. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का जिक्र किया.

क्या सीएम बनना चाहते हैं?
राजनीति में कोई घास खोदने आता है. यह भी कोई बात है. मैंने मंत्री नहीं बनने के लिए पार्टी नहीं छोड़ी, यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री का ऑफर आया. मैंने सीएम को बदलने के लिए सोनिया गांधी को कई बार कहा.

Advertisement

कांग्रेस छोड़कर आईएनएलडी में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना...
हरियाणा में कांग्रेस हुड्डा कांग्रेस बनकर रह गई है. हुड्डा के चार दलाल जो घोटाले और सीएलओ के कारोबार में जुटे हैं. मैंने मीडिया के सामने भी कई बार इनके ख‍िलाफ आवाज उठाई है. जिस कांग्रेस में सम्मान नहीं बचा, उस कांग्रेस में रहने का कोई औचित्य नहीं. राजनीति में आते हैं जाते हैं बदल जाते हैं लेकिन मैंने राजनीति स्वार्थ के लिए नहीं, देवीलाल के परिवार में वापसी, एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा.

पार्टी का भ्रष्टाचार नहीं दिखता क्या?
मुझे पार्टी नहीं दिखती, मुझे देवीलाल का परिवार दिखता है.

भड़ाना ने सीएम हुड्डा के ख‍िलाफ मोर्चा खोला. सीएम के ख‍िलाफ बागी नेताओं को एकजुट करने का आह्वान.

कांग्रेस छोड़कर हरियाणा जन चेतना पार्टी बनाने वाले विनोद शर्मा ने कहा कि भेदभाव, क्षेत्रवाद के चलते कांग्रेस छोड़ी. मैंने अपनी बात रखी तो किसी ने सुना नहीं. मैंने संसदीय चुनाव से पहले पार्टी छोड़ी. लोगों ने लोकसभा चुनाव में बता दिया कि कांग्रेस से उसका मोहभंग हो गया है. कांग्रेस में भाई भतीजावाद, नौकरियों में भेदभाव है.

हुड्डा के सवाल पर, मैं बिना वजह किसी के ऊपर आरोप नहीं लगाता.

क्या आप हुड्डा के लिए कवच का काम कर रहे हैं, ताकि उनका वोटर छिटककर आपके पास चला जाए?

Advertisement

सीएम का नाम सीधे तौर पर लेने से बचते हुए शर्मा ने कहा, मैं किसी को गाली देने में मैं विश्वास नहीं रखता. राजनीति के स्तर को बनाए रखना चाहिए. अलग सोच रखना मेरा हक है.

क्या सीएम हुड्डा ने रॉबर्ट वाड्रा को अवैध जमीन आवंटित की?
अगर यह साबित होता है तो मैं पहला शख्स हूं जो सीएम के ख‍िलाफ कार्रवाई के लिए आवाज उठाएगा. देश का कानून अपना काम कर सकती है.

हुड्डा से रिश्ते पर - सीएम और मैं 50 साल से एक साथ हैं. स्कूल में साथ पढ़े हैं.  

अपना विजन बताते हुए कहा-
सूबे में नौकरियों में इंटरव्यू सिस्टम खत्म होना चाहिए. काबिलियत से नौकरी मिलनी चाहिए.

सिस्टम या सीएम करप्ट? लोग करप्ट हैं. लोगों से यह सिस्टम बनता है. जब तक यह सिस्टम ठीक नहीं होता, हम लड़ेंगे.

बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष, अरविंद शर्मा...
कांग्रेस छोड़कर बीएसपी का दामन थामने वाले शर्मा ने कहा कांग्रेस चुनावों के बाद गरीबों-दलितों को भूल जाती है. किसानों का लोन माफ किया लेकिन गरीबों का नहीं. केवल चुनाव के समय इन्हें गरीब याद आते हैं. मैं केवल दलित गरीबों की बात नहीं करता. वोटर जागरुक है. रिजर्वेशन में सवर्ण गरीबों के साथ धोखा हुआ है. हरियाणा में बदलाव की लहर बह रही है.

Advertisement

एक भी मंत्री कैबिनेट में नहीं, इस पर भड़ाना ने चुटकी ली. कम से अरविंद शर्मा रेल मंत्री होते तो हरियाणा के लोग रेल में चढ़ लिए होते.

Advertisement
Advertisement