वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर एकदिवसीय में एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बना कर दिखा दिया है कि वीरु में है कितना दम.
देखें सहवाग ने कैसे लगाया दोहरा शतक
भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान 219 रन की पारी के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया. वह इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने.
सहवाग ने कीरोन पोलार्ड की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी एंथोनी मार्टिन को कैच थमाने से पहले अपनी पारी के दौरान 149 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और 25 चौके जड़े. इस आक्रामक बल्लेबाज के दोहरे शतक की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 418 रन का स्कोर खड़ा किया जो अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में उसका सर्वाधिक स्कोर भी है.
पढ़ें सहवाग ने कब-कब और कहां-कहां लगाए वनडे क्रिकेट में शतक
इससे पहले भारत का सर्वाधिक स्कोर सात विकेट पर 414 रन था जो उसने 15 दिसंबर 2009 को राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक टीम स्कोर का रिकार्ड श्रीलंका के नाम है जिसने चार जुलाई 2006 को एम्सटलवीन में हालैंड की कमजोर टीम के खिलाफ नौ विकेट पर 443 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
सहवाग इससे साथ ही वनडे और टेस्ट दोनों की प्रारूपों में भारत की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 319 रन बनाये थे. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.
देखें आजतक लाइव टीवी
इससे पहले एकदिवसीय मैचों में एकमात्र दोहरा शतक भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था जिन्होंने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. सहवाग ने भारतीय पारी के 44वें ओवर में आंद्रे रसेल की गेंद को स्क्वायर कट से चार रन के लिए भेजकर वनडे इतिहास का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया तो खचाखच भरे होलकर स्टेडियम में दर्शक झूम उठे.
सहवाग ने दोहरा शतक पूरा करने ही अपनी मुट्ठी को हवा में लहराया जिसके बाद उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी.
भारतीय कप्तान जब आउट होकर पवेलियन लौटा तो रोहित ने एक बार फिर उन्हें बधाई दी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी उन्हें बधाई देने पहुंचे.
सहवाग आउट होने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते हुए पवेलियन लौटे और दर्शकों ने भी इस दौरान जमकर तालियां बजाई.
वीरु जब मैदान से बाहर निकले तो वनडे क्रिकेट का सरताज बनकर. सचिन का रिकॉर्ड अब रिकॉर्ड नहीं. रिकॉर्ड के राजा अब वीरेंद्र सहवाग हैं.