scorecardresearch
 

'सुपरवुमैन' सेरेना ने मोबाइल चोर को दबोचा

सेरेना विलियम्स को कोर्ट पर अपने दमखम के लिए जाना जाता है लेकिन इस टेनिस स्टार ने तब कोर्ट से बाहर भी खुद को ‘सुपरवुमैन’ साबित किया जब उन्होंने दौड़कर उस आदमी को दबोच दिया जो रेस्टोरेंट में भोजन कर रही इस स्टार खिलाड़ी का मोबाइल चोरी करके भाग रहा था.

Advertisement
X
सेरेना ने खुद को कहा सुपरवुमैन
सेरेना ने खुद को कहा सुपरवुमैन

सेरेना विलियम्स को कोर्ट पर अपने दमखम के लिए जाना जाता है लेकिन इस टेनिस स्टार ने तब कोर्ट से बाहर भी खुद को ‘सुपरवुमैन’ साबित किया जब उन्होंने दौड़कर उस आदमी को दबोच दिया जो रेस्टोरेंट में भोजन कर रही इस स्टार खिलाड़ी का मोबाइल चोरी करके भाग रहा था.

Advertisement

महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी 34 वर्षीय सेरेना ने फेसबुक पर खुद को सुपरहीरो की तरह पेश करके एक तस्वीर डाली है और उस नाटकीय घटनाक्रम को बयां किया जो उनके अनुसार एक चीनी रेस्टोरेंट में हुआ. वहां एक व्यक्ति उसके करीब खड़ा था और उनकी टेबल के काफी करीब पहुंच गया था. हालांकि निगरानी के लिये लगाये गये कैमरों के अनुसार कहानी इतनी नाटकीय नहीं थी जैसी सेरेना ने फेसबुक पर बताई.

सेरेना ने लिखा, 'मेरा मोबाइल कुर्सी पर पड़ा था लेकिन मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी. वह (कथित चोर) वहां बड़ी देर से था. क्या वह ग्राहक था. मैंने सोचा कि क्या वह बाथरूम जाने के लिए इंतजार कर रहा है.' इस टेनिस स्टार ने कहा कि उनकी 'सुपरहीरो जैसी समझ' सही साबित हुई. उस व्यक्ति ने उनका मोबाइल उठाया और रेस्टोरेंट से बाहर जाने लगा. उन्होंने कहा, 'वह दौड़ने लगा लेकिन मैं उससे तेज दौड़ी और मैंने जल्द ही उसे दबोच दिया.'

Advertisement

सेरेना के फेसबुक पर यह नहीं बताया गया है कि यह किस शहर की घटना है. उनका फोन कौन सा था और वह किसके साथ डिनर कर रही थी. निगरानी के लिए लगाए गए कैमरों में कैद वीडियो को गुरुवार को 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' कार्यक्रम में दिखाया गया जिससे अधिक जानकारी मिली.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement