इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाईगीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में जाने-माने सूफी सिंगर कैलाश खेर ने न सिर्फ अपने चुनिंदा गानों से समां बांधा, बल्कि सफाई को लेकर अपने निजी अनुभव भी साझा किए. कैलाश खेर ने छोटे-छोटे किस्से सुनाकर बताया कि रास्ते में कचरा फैलाने वाले लोग कैसे अपनी आदतें बदलते हैं.
कैलाश खेर ने 'बम लहरी' गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर 'मंगल-मंगल..' गाना गाते हुए कहा कि विनम्रता होगी तो सफाई अपने आप आ जाएगी. उन्होंने ऐतिहासिक इमारतों पर प्रेमी जोड़ों की ओर से लिए जाने वाले नामों पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि सारा प्यार इन्हीं जगहों पर नजर आता है.
बेहतरीन सफाई की कैटेगरी में दिए जाने वाले अवॉर्ड के लिए कैलाश खेर ने विजेता के रूप में चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही क्लीनेस्ट मार्केट प्लेस की कैटेगरी में दिल्ली की कनॉट प्लेस मार्केट को विजेता घोषित किया गया.
बता दें कि रॉक गार्डन में रोजाना तीन से चार हजार लोग आते हैं. कैलाश खेर ने कहा सफाई एक विचार ही नहीं संकल्प है. अगर खुद में शक्ति है तो इसका प्रदर्शन भी परम अनिवार्य है.
कैलाश खेर ने 'तेरी दीवानी....' और 'जो भी हो कल फिर आएगा...' गाने के महफिल में रंग जमाया. कैलाश ने जाते-जाते कहा- न गंदगी फैलाएं न फैलाने दें.