scorecardresearch
 

पापोन का वादा, आप स्वच्छता का संदेश फैलाएं, टॉयलेट बनाएं, मैं वहीं आकर गाना गाऊंगा

इंडिया टुडे ग्रुप के खास कार्यक्रम 'सफाईगीरी' का आयोजन जारी है. कार्यक्रम के एक सेशन में सिंगर पापोन ने भी शिरकत की.

Advertisement
X
सिंगर पापोन
सिंगर पापोन

इंडिया टुडे ग्रुप के खास कार्यक्रम 'सफाईगीरी' का आयोजन जारी है. कार्यक्रम के एक सेशन में सिंगर पापोन ने भी शिरकत की. पापोन ने इस मौके पर कहा, 'मैं लोगों से सफाई की अपील करता हूं.' पापोन ने कहा कि असम में खुद को 'पापोनिस्ट' कहने वाले बच्चे लोगों को सफाई के गुर‍ सिखाते हैं. मैंने छोटे बच्चों से सफाई से जुड़ने की अपील की, लोगों को जागरूक किया.

Advertisement

सिंगर पापोन ने इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बिहू गीत भी सुनाए . वहां मौजूद लोग पापोन के गानों की धुन पर खूब थिरकते हुए नजर आए. इसके अलावा पापोन ने अपने लोक प्रिय गाने, 'मोह मोह के धागे' और न आए हो, न आओगे...' गाकर माहौल को संगीतमय कर डाला.

नदिया में 18 महीने के भीतर जिला प्रशासन 3,55,609 शौचालय बनाने में कामयाब रहे डॉ. सलीम ने नदिया जिले में 'सबर शौचागार' कार्यक्रम की शुरुआत की नदिया के पूर्व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. पीबी सलीम को सफाईगीरी कम्युनिटी मोबलाइजर अवॉर्ड दिया गया.

सेशन के अंत में फिल्म 'बर्फी' का बेहतरीन गाना 'क्यों न हम तुम' गाना गाकर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.पापोन ने यह भी वादा किया कि आप स्वच्छता का संदेश फैलाएं और टॉयलेट भी बनाएं, मैं वहीं आकर गाना गाऊंगा.

Advertisement
Advertisement