scorecardresearch
 

सौम्यजीत, महिला व पुरुष युगल सेमीफाइनल में

सौम्यजीत राय ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करते हुए सिंगापुर के झियोली काई को 4-1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
X

Advertisement

सौम्यजीत राय ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करते हुए सिंगापुर के झियोली काई को 4-1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसके अलावा मौमा दास और पोलोमी घटक महिला तथा अचंता शरत कमल और सुभाजीत साहा पुरुष युगल के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे.

सौम्यजीत ने क्वार्टर फाइनल में काई को केवल 35 मिनट में 11-7, 5-11, 12-10, 11-5, 13-11 से हराया. अंतिम चार में उनका मुकाबला सिंगापुर के ही गाओ निंग से होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारत के अमलराज एंथनी अरपुतराज को 4-1 से हराया. भारत के अचंता शरत कमल भी अभी अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे.

सौम्यजीत ने जीत के बाद कहा, ‘यह काफी कड़ा मैच था क्योंकि सिंगापुर का प्रत्येक खिलाड़ी उंची रैंकिंग का है. लेकिन मैं उसके (काई) खिलाफ कई बार खेल चुका हूं और उसके खेल से परिचित हूं. मैं अब प्रत्येक मैच के साथ बेहतर होता जा रहा हूं और मैंने अपनी रणनीति को अच्छी तरह से लागू किया.’{mospagebreak}

Advertisement

अचंता और उनके साथी सुभाजीत साहा पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्यों अजेतुनमोबी और अरुणा कादरी की जोड़ी को 7-11, 11-5, 12-10, 12-10 से शिकस्त दी.

महिला युगल में पोलोमी और मौमा ने आस्ट्रेलिया की ले जियान फेंग और मियाओ मियाओ को 13-11, 4-11, 10-12, 11-5, 11-8 से हराया. सेमीफाइनल में वे सिंगापुर की सुन बेईबी और ली जियावेई से भिड़ेंगी. मधुरिका पाटकर और शामिनी कुमारसेन की महिला युगल जोड़ी हालांकि सिंगापुर की शीर्ष वरीयता प्राप्त फेंग तियानवी और वांग यीगु से 1-3 से हार गयी. इसी तरह से पुरुष युगल में सौम्यजीत और अरपुतराज की जोड़ी को भी 0-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement