युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अब भी काफी कुछ हासिल करना है और वह भारत के लिये अधिक से अधिक मैच जीतना चाहते हैं.
कोहली ने चेन्नई में हेल्थ ड्रिंक बूस्ट का ‘नेक्स्ट क्रिकेट स्टार’ घोषित किये जाने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘दबाव और चुनौतियां खेल का हिस्सा हैं लेकिन मै यह पसंद करता हूं क्योंकि यह टीम में नहीं होने से बेहतर है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं सब कुछ हासिल करना चाहता हूं. अभी काफी कुछ हासिल करना बाकी है. मुझे उम्मीद है कि मैं भारत के लिये अधिक से अधिक मैच जीतने में योगदान दूंगा.’ कोहली ने कहा, ‘कई बार मैं थोड़ा दबाव महसूस करता हूं लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है.’