इस साल कई ऐसे अनोखे गैजेट्स सामने आए जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद
साबित हो रहे हैं. इन गैजेट्स से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तकनीक
कितनी तेजी से तरक्की करते हुए कल्पनाओं में बसने वाली कई अनूठी चीजों को
लेकर आ रही है.
वैसे कंप्यूटर और सिलिकॉन चिप के मामले में 2015 काफी अहम रहा. कई कंपनियों ने लगातार छोटे चिप पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए नए गैजेट्स लॉन्च किए. इसके अलावा यह साल उन स्टार्टअप के भी नाम रहा जिन्होंने कम समय और पैसे में अनोखे आविष्कार किए.
कई मामलों में नए स्टार्टअप ने बड़ी कंपनियों को भी मात दी. इन स्टार्टअप के लिए किकस्टार्टर जैसी क्राउडफंडिंग वेबसाइट्स ने लोगों से चंदा जुटाने में काफी मदद की.
अभी जानिए इस साल के अनोखे और फायदेमंद गैजेट्स के बारे में -
1) 16 TB की SSDसैमसंग ने दुनिया की सबसे ज्यादा क्षमता वाली फ्लैश ड्राइव बनाने का दावा किया. सैमसंग के मुताबिक 16TB की क्षमता वाली फ्लैश मेमोरी ड्राइव दुनिया की सबसे तेज काम करने वाली फ्लैश मेमोरी ड्राइव होगी. अभी तक बाजार में 8 से 10TB क्षमता की ही हार्ड ड्राइव उपलब्ध है जिसे सीगेट और वेस्टर्न डिजिटल ने बनाया है.
2) 16 कैमरों वाला डिवाइसअमेरिकी डिजिटल फोटोग्राफी स्टार्टअप ने L16 नाम का एक स्मार्टफोन जैसा डिवाइस लॉन्च किया है. 16 मल्टी अपर्चर कैमरे वाला यह डिवाइस गूगल नेक्सस 6 के साइज का है.
तस्वीर लेते समय सभी 16 कैमरे एक साथ अलग-अलग फोकल लेंथ में काम करेंगे. क्लिक करने के बाद वह इमेज 52 मेगापिक्ल की हो जाती है. यह कैमरा उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो हाई एंड DSLR कैमरे से फोटोग्राफी करते हैं. कुछ मामलों में यह डिवाइस DSLR को मात देती है.
2016 की शुरूआत में इसकी शिपिंग शुरू होगी . इस डिवाइस की कीमत $1,299 (84,500 रुपये) होने की उम्मीद है.
3) $9 का कंप्यूटर C.H.I.P Next Thing Co स्टार्टअप ने लिनक्स बेस्ड दुनिया का सबसे सस्ता कंप्यूटर बनाने का दावा किया है, जो महज $9 (598 रुपये) का होगा. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस पूरी तरह कंप्यूटर जैसा काम करता है.
इस कंप्यूटर में 1GHz का R8 ARM प्रोसेसर लगा होगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB होगी और रैम 512MB रखा गया है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटुथ की भी सुविधा होगी.
इस डिवाइस में एक माइक्रोफोन जैक और हेडफोन जैक होगा. वहीं, USB पोर्ट होगा जिसके जरिए पेन ड्राइव भी लगाया जा सकेगा. इसमें टीवी से कनेक्ट होने वाला एक वीडियो आउटपुट ऑप्शन भी है.
4) Pi Zero $5 का कंप्यूटरब्रिटिश सिंगल बोर्ड कंप्यूटर निर्माता कंपनी Raspberry Pi फाउंडेशन ने $5 (332 रुपये) का कंप्यूटर पेश किया है जो महज 6.5cm का है. फिलहाल इस डिवाइस को कंपनी अपनी मंथली मैगजीन के साथ फ्री देगी.
Pi Zero लिनक्स प्लेटफॉर्म पर बने Raspbian ओएस पर चलता है. इस 1GHz प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में 512Mb रैम और स्टैंडर्ड यूएसबी पोर्ट दिया गया है. साथ ही यह माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है जिससे इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.
क्रेडिट कार्ड से भी छोटे इस डिवाइस में HDMI पोर्ट दिया गया है जो 1080p रिज्योल्यूशन स्क्रीन वाला मोनिटर सपोर्ट करेगा. गौरतलब है कि Raspberry Pi ब्रिटेन का सबसे ज्यादा बिकने वाला कंप्यूटर है.
5) IOTA स्मार्ट लाइटभारतीय स्टार्टअप Cube26 ने ब्लूटूथ स्मार्ट बल्ब IOTA Lite लॉन्च किया है जिसे स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है. 7W के इस LED को तोशिबा ने डिजाइन किया है जिसकी कीमत 1,899 रुपये है. इस बल्ब में 16 मिलियन कलर्स हैं.
इस बल्ब को कस्टमाइज किया जा सकता है ताकि कॉल आने पर यह रंग बदल सके. इसके अलावा यह मौसम के हिसाब से भी कलर चेंज करेगा. साथ ही यह म्यूजिक के बीट पर भी कलर बदलेगा. इस बल्ब के खास एप में कई तरह के मोड दिए गए हैं जिनमें रीडिंग, पार्टी, कैंडल और मूवी शामिल हैं.
इसके अलावा यूजर्स स्मार्टफोन से लाइट की ब्राइटनेस को भी बढ़ा घटा सकते हैं.
6) सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरयह इस साल के बेहतरीन गैजैट्सो में से एक रहा. यह पोर्टेबल बैट्री से चलने वाला स्कूटर है जिसमें दो चक्के लगे हैं. इस डिवाइस की खासियत है कि इसे दूसरे स्कूटर की तरह चलाने वालों को कंट्रोल नहीं करना होता बल्कि यह खुद बैलेंस बनाता है ताकि इसपर चलने वाला शख्स गिर ना पाए. इसके लिए इसमें गियरोस्कोपिक सेंसर लगाए गए हैं.
सबसे पहले यह चीन में लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसे अमेरिका के कई सेलिब्रिटीज ने यूज किया. कई कंपनियां इसे अलग-अलग नामों से लॉन्च करती हैं. इसकी स्कूटर की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये है.
7) Nike सेल्फ लेसिंग शू (Nike Mag)दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स वियर कंपनी Nike ने सेल्फ लेसिंग शूज बनाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है और ऐसे कुछ जूते भी बनाएं जो जिसके फीते खुद से बंध जाते हैं. हालांकि कंपनी ने ट्रायल के लिए इसके लिमिटेड स्टॉक ही बनाए हैं, पर यह जूता अगले साल तक बाजार में आ सकता है.
कंपनी के मुताबिक, खुदे से फीते बांधने वाले जूते का सपना जल्द ही साकार होगा और अगले साल तक बाजार में दस्तक भी देगा. कंपनी इस जूते का लिमिटेड स्टॉक बनाकर नीलामी करेगी.
कंपनी ने इस जूते को 'Back To The Future 2' के एक्टर माइकल जे फॉक्स को गिफ्ट के तौर पर दिया है.