आस्ट्रेलिया की ट्वेंटी 20 टीम के कप्तान माइकल क्लार्क के अनुसार खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए टी20 क्रिकेट भी टेस्ट या एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की तरह ही अहम हो गया है.
क्लार्क ने कहा, ‘ट्वेंटी 20 भी उसी समान है. मेरे लिये यह भी वनडे या टेस्ट मैच की तरह गंभीर है. यह बिलकुल वैसा ही बनता जा रहा है.’ उन्होंने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘गेम में हिट करके हंसने जैसी कोई चीज नहीं होती. इसमें बदलाव हो गया है. यह एक शो और दर्शकों के मनोरंजन की तरह का प्रारूप हुआ करता था.
लेकिन खिलाड़ी के दृष्टिकोण से ऐसा नहीं होता.’ आस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को ट्वेंटी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआत करेगी. क्लार्क ने ट्वेंटी 20 अनुबंध शामिल करने की जरूरत पर जोर देते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर और आलराउंडर डेविड हस्सी के लिये इसे दिये जाने की मांग की.
उन्होंने कहा, ‘मैंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया को बता दिया है कि वार्नर और हस्सी का भी अनुबंध होना चाहिए. मुझे लगता है कि एक ट्वेंटी 20 का करार शुरू करना चाहिए. मैं जानता हूं कि आप कुछेक ट्वेंटी 20 मैच खेलने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुबंध में शामिल हो सकते हो.’
क्लार्क ने कहा, ‘लेकिन डेविड वार्नर और डेविड हस्सी जैसे खिलाड़ी ट्वेंटी 20 विश्व कप में खेल रहे हैं. उन्हें अनुबंध के हिसाब से इसका भुगतान किया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘यह क्रिकेट का ऐसा प्रारूप है जिसमें हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ होना चाहते हैं. हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं. हम सुधार कर रहे हैं, लेकिन हमारे लिये शुरूआत का यही तरीका है.’