scorecardresearch
 

पंचायत आजतक: BSP से गठबंधन पर अखिलेश बोले- कुछ ताकतें राह में रोड़ा

पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने विकास के झूठे वादे करके जनता को बहकाया है. उन्होंने अफसोस जताया कि यूपी के लोगों को मेट्रो, हाईवे, लेपटॉप और समाजवादी पेंशन योजना पसंद नहीं आई. लेकिन अब वो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि योगी सरकार बुलेट ट्रेन के वायदे पर खरा उतरे.

Advertisement
X
पंचायत आजतक में अखिलेश यादव
पंचायत आजतक में अखिलेश यादव

Advertisement

पंचायत आजतक के मंच पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई मुश्किल सवालों से दो-चार हुए. वो विपक्ष का एजेंडा विषय पर बुलाए गए सत्र में मेहमान थे. उन्होंने बीजेपी के विकास के एजेंडा से लेकर अपनी सरकार की हार और परिवार में चल रही तकरार जैसे मसलों पर अपनी राय दी.

झूठे तेरे वादे!
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने विकास के झूठे वादे करके जनता को बहकाया है. उन्होंने अफसोस जताया कि यूपी के लोगों को मेट्रो, हाईवे, लेपटॉप और समाजवादी पेंशन योजना पसंद नहीं आई. लेकिन अब वो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि योगी सरकार बुलेट ट्रेन के वायदे पर खरा उतरे. अखिलेश के मुताबिक उनकी सरकार ने रोजगार के मुद्दे को अहमियत दी लेकिन बीजेपी ने श्मशान और कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया. अखिलेश की राय में अभी नई सरकार का बजट सामने नहीं आया है लेकिन इस सरकार को काम करने का मौका मिलना चाहिए. हालांकि वो ये कहना नहीं भूले कि यूपी में कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में है.

Advertisement

‘हमने दिया रोजगार’
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जो काम किए थे, वो आने वाली पीढ़ी और नौजवानों को ध्यान में रखकर किए गए. उनकी सरकार ने करीब साढ़े 5 लाख लोगों को नौकरी दी. उन्होंने पूछा कि केंद्र सरकार ने कितनी नौकरियां दी हैं. अखिलेश यादव का दावा था कि अगर उनकी सरकार होती तो तेज गति से विकास करती. उन्होंने कहा कि एक समय वो ट्रेनी थे, लेकिन बहुत कम वक्त में उन्होंने शासन का काम सीखा.

महागठबंधन बनेगा हकीकत?
अखिलेश यादव का आरोप था कि कुछ ताकतें समाजवादी पार्टी और बीएसपी को एक नहीं होने देंगी. चाचा शिवपाल यादव के नई पार्टी बनाने के ऐलान पर पूर्व सीएम ने कहा कि एक नई सेक्युलर पार्टी का गठन एक अच्छी बात है. कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि वो दो युवाओं का गठबंधन था. अखिलेश के मुताबिक क्षेत्रीय पार्टियां होना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी हैं.

मोदी ने मुलायम से क्या कहा?
शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह ने पीएम मोदी के कान में क्या कहा? इस सवाल पर अखिलेश ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने कहा कि बचकर रहिएगा, मेरा बेटा है.

हार का जिम्मा किसका?
चर्चा के दौरान अखिलेश यादव से पूछा गया कि पार्टी की हार के लिए वो जिम्मेदार हैं या फिर शिवपाल यादव? जवाब में अखिलेश यादव बोले कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी से दोस्ती उन्होंने बड़ा दिल दिखाकर की थी और ये साथ दूर तक जाएगा.

Advertisement


Advertisement
Advertisement