आजतक की यूपी पंचायत के तीसरे सत्र में तवज्जो रही बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए नेताओं पर. ‘यही है राइट च्वाइस’ सत्र में पूर्व कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी और पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पुरानी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. दोनों नेताओं ने योगी और मोदी दोनों का गुणगान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. दोनों नेताओं ने इस बात से इनकार किया कि सरकार के कामकाज में आरएसएस का दखल है लेकिन राम मंदिर के मसले पर सीधा स्टैंड लेने से बचते रहे.
कांग्रेस में था पीके राज!
योगी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस छोड़ने की वजहें गिनवाईं. उनका कहना था कि बीजेपी में कार्यकर्ता को अहमियत दी जाती है. जबकि कांग्रेस में आम वर्कर को ये ऐहसास दिलाया जाता है कि उसे भीख में ताकत दी जा रही है. रीता के मुताबिक कांग्रेस छोड़ना उनके लिए पीड़ादायक फैसला था लेकिन राहुल गांधी के साथ उनका अनुभव ‘फर्स्ट्रेशन भरा’ था. उन्होंने बताया कि कांग्रेस में चुनाव से पहले ही सब जानते थे कि पार्टी की जीत मुश्किल है. रीता के मुताबिक कांग्रेस के सीनियर से सीनियर नेताओं को भी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर निर्देश देते थे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को दृढ़ संकल्प का धनी बताया.
‘मैंने मायावती की दुकान बंद करवाई’
विधानसभा चुनाव से पहले तक बीएसपी के कद्दावर नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर जमकर हमला बोला. उनका आरोप था कि मायावती कांशीराम के आदर्श भूलकर पैसों की लूट में डूब गई थीं लिहाजा उन्हें बीएसपी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा. जब मौर्य से पूछा गया कि लालू प्रसाद यादव उन्हें तंज में ‘मौसम वैज्ञानिक’ कहते हैं तो मौर्य ने दावा किया कि यूपी में नीतीश और लालू की दाल कभी नहीं गलेगी. मौर्य के मुताबिक इतने कम अरसे में ही बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें स्वीकार कर चुके हैं. वो मायावती को सबक सिखाने के इरादे से बीजेपी में शामिल हुए थे और आज बीएसपी सुप्रीमो के लिए विधानपरिषद् और राज्यसभा की सदस्यता लेना भी कठिन है. लिहाजा वो ‘मायावती की दुकान बंद करवाने की मंशा’ पूरी करने में कामयाब रहे हैं.