scorecardresearch
 

LIVE शो में योगी का मुरीद हुआ कांग्रेसी पार्षद, दिए 10 में से 10 नंबर

आजतक की पंचायत में पहले कांग्रेस विधायक आदिति सिंह ने योगी सरकार के एंटी-रोमियो दस्ते बनाने के फैसले की हिमायत की. इसके बाद जब सीएम स्टेज पर थे तो वाराणसी के एक कांग्रेसी पार्षद ने उनकी तारीफों के पुल बांधे.

Advertisement
X
मंच पर योगी आदित्यनाथ, पीछे खड़े कांग्रेसी पार्षद
मंच पर योगी आदित्यनाथ, पीछे खड़े कांग्रेसी पार्षद

Advertisement

यूपी में इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां तक कि कांग्रेसी भी इससे अछूते नहीं हैं. आजतक की पंचायत में पहले कांग्रेस विधायक आदिति सिंह ने योगी सरकार के एंटी-रोमियो दस्ते बनाने के फैसले की हिमायत की. इसके बाद जब सीएम स्टेज पर थे तो वाराणसी के एक कांग्रेसी पार्षद ने उनकी तारीफों के पुल बांधे.

10 में 10 नंबर!
योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा के दौरान अलग-अलग शहरों के लोगों की राय ली गई. इसी सिलसिले में वाराणसी से एक कांग्रेसी पार्षद ने साफ कहा कि वो मुख्यमंत्री को अब तक के कामकाज के हिसाब से 10 में से 10 नंबर देंगे. अगर इससे ज्यादा देने का विकल्प होता तो और नंबर देते. इस पार्षद ने सलाह दी कि इंटीग्रेटेड पावर डेवेलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) के तहत हो रहे कामों में शिकायतों पर गौर करें.

Advertisement

पार्षद के मुताबिक इस योजना के तहत शहर में काम तो हो रहे हैं, लेकिन शिकायतों का निपटारा नहीं हो रहा. पार्षद महोदय ने चेताया कि इसका नुकसान बीजेपी को आगामी स्थानीय चुनाव में उठाना पड़ सकता है. गौर करने लायक बात ये है कि हाल ही में हुए सरकारी सर्वे में वाराणसी को यूपी का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है.

Advertisement
Advertisement