पांच राज्यों के विधानसभा परिणामों पर भाजपा ने मंगलवार को कहा कि जनादेश संप्रग विरोधी ‘मूड’ दर्शाता है. भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि जहां तक भाजपा का सवाल है, हम परिणामों से संतुष्ट हैं.
हमने गोवा में जीत दर्ज की. हमारा गठबंधन पंजाब में फिर से सरकार बनाने जा रहा है. उत्तर प्रदेश में जीत के लिए मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के परिणामों से भाजपा निराश हुई है. परिणाम हमारी उम्मीद से कम रहे.
उन्होंने कहा कि दो दलों के बीच ध्रुवीकरण उत्तर प्रदेश में हमारे खराब प्रदर्शन की वजह हो सकता है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बारे में गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के परिणाम अपेक्षा से कम रहे. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का वंशज चूंकि उत्तर प्रदेश में प्रचार का चेहरा था इसलिए उनके लिए परिणाम शर्मनाक रहे.