मेजबान वेस्टइंडीज ने अपने तेज गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत ट्वेंटी-20 विश्वकप के ग्रुप ‘डी’ के पहले मैच में आयरलैंड को बेहद आसानी से 70 रन से हरा दिया. निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 138 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज ने आयरलैंड की पूरी टीम को 16.4 ओवर में 68 रन पर ढेर कर दिया.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत ही रहा. पुछल्ले बल्लेबाज डेरेन सैमी (17 गेंद में 30 रन) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रहा. सैमी ने इसके अलावा गेंदबाजी में भी मेजबान टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये. रवि रामपाल ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 17 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाज ‘तू चल मैं आया’ की नीति का पालन करते दिखाई दिए. विंडीज के गेंदबाजों के सामने दाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी विल्सन (17) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया. आयरलैंड की पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई जिसमें सर्वाधिक योगदान अतिरिक्त रनों (19) का रहा.
इससे पहले दाएं हाथ के आंद्रे फ्लेचर और बाएं हाथ के अनुभवी शिवनारायण चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज को सधी शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चंद्रपाल पवेलियन लौट गए. आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने दो खूबसूरत छक्के लगाए लेकिन पावर प्ले के अंतिम ओवर में रन गति बढाने के चक्कर में वह वापस एलेक्स कुसेक को ही कैच देकर आउट हुए.