scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को दिखाया ‘आईना’, 70 रन से दी मात

मेजबान वेस्टइंडीज ने अपने तेज गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत ट्वेंटी-20 विश्वकप के ग्रुप ‘डी’ के पहले मैच में आयरलैंड को बेहद आसानी से 70 रन से हरा दिया. निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 138 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज ने आयरलैंड की पूरी टीम को 16.4 ओवर में 68 रन पर ढेर कर दिया.

Advertisement
X

मेजबान वेस्टइंडीज ने अपने तेज गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत ट्वेंटी-20 विश्वकप के ग्रुप ‘डी’ के पहले मैच में आयरलैंड को बेहद आसानी से 70 रन से हरा दिया. निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 138 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज ने आयरलैंड की पूरी टीम को 16.4 ओवर में 68 रन पर ढेर कर दिया.

Advertisement

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत ही रहा. पुछल्ले बल्लेबाज डेरेन सैमी (17 गेंद में 30 रन) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रहा. सैमी ने इसके अलावा गेंदबाजी में भी मेजबान टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये. रवि रामपाल ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 17 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाज ‘तू चल मैं आया’ की नीति का पालन करते दिखाई दिए. विंडीज के गेंदबाजों के सामने दाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी विल्सन (17) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया. आयरलैंड की पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई जिसमें सर्वाधिक योगदान अतिरिक्त रनों (19) का रहा.

Advertisement

इससे पहले दाएं हाथ के आंद्रे फ्लेचर और बाएं हाथ के अनुभवी शिवनारायण चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज को सधी शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चंद्रपाल पवेलियन लौट गए. आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने दो खूबसूरत छक्के लगाए लेकिन पावर प्ले के अंतिम ओवर में रन गति बढाने के चक्कर में वह वापस एलेक्स कुसेक को ही कैच देकर आउट हुए.

Advertisement
Advertisement