scorecardresearch
 

क्या सफल हो पाएंगे राष्‍ट्रमंडल खेल समारोह

उद्घाटन-समापन समारोहों के लिए 300 करोड़ रु. का बजट है जिसमें से 40 करोड़ रु. पहले ही हीलियम के गुब्बारे पर खर्च हो चुके हैं और बारिश की वजह से उसका शायद ही इस्तेमाल हो.

Advertisement
X

उद्घाटन-समापन समारोहों के लिए 300 करोड़ रु. का बजट है जिसमें से 40 करोड़ रु. पहले ही हीलियम के गुब्बारे पर खर्च हो चुके हैं और बारिश की वजह से उसका शायद ही इस्तेमाल हो. एस्थेटिक सलाहकारों के रूप में देश के नामी-गिरामी सौंदर्यशास्त्री जावेद अख्तर, श्याम बेनेगल और प्रसून जोशी हैं जिन्हें क्रिएटिव डायरेक्टर भरत बाला सहयोग दे रहे हैं.

Advertisement

देश में इवेंट मैनेजमेंट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक विजक्राफ्ट ने इसकी तैयारी की है. इसके लिए एस. जयपाल रेड्डी के नेतृत्व में मंत्री समूह (जीओएम) मई 2009 से लेकर अब तक 30 बैठकें कर चुका है. फिर भी ऐसा लगता है कि राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह फिस्स होने वाले हैं.

यहां तक कि 6 सितंबर की बैठक के ब्यौरे से लगता है कि जीओएम अब भी विचार कर रहा है कि वंदे मातरम्‌ के आधुनिक संस्करण को बजाया जाए या नहीं. 'ट्री ऑफ नॉलेज' श्रृंखला का संगीत अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

हालांकि तीन सलाहकारों के पास बहाना है-उनका काम विचार देना था, लागू करना नहीं-लेकिन विजक्राफ्ट को उन विचारों को लागू करना है, जो धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं. वेंडरों के अलग-अलग जगहों से स्वीकृति लेने और आखिरी मौके पर किए गए बदलावों को लागू करने के लिए विजक्राफ्ट के आधे कर्मचारी 7,000 डांसरों से समन्वय करने के लिए दिन में 20 घंटे काम कर रहे हैं. ये डांसर 3 और 14 अक्तूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इकट्ठा होंगे. कार्यक्रमों में बदलाव की आखिरी मौके पर मांग दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और केंद्रीय खेल मंत्री एम.एस. गिल ने जीओएम सदस्य के नाते की है. {mospagebreak}

Advertisement

 जीओएम में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि हैं, वे सब एक न बनने वाली सहमति की कोशिश कर रहे हैं और बार-बार प्राथमिकताएं बदल रहे हैं. ये सब उस समारोह की तैयारी से जुड़े हैं जिसकी योजना जल्दबाजी में बनाई गई जबकि 2008 में बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन-समापन समारोह की योजना 13 महीने पहले से तैयार थी.

समारोह में भाग लेने वालों को असली जगह पर रिहर्सल करने के लिए 10 दिन से भी कम समय मिलेगा. इसकी तुलना बीजिंग में झांग यीमू निर्देशित उद्घाटन समारोह से कीजिए जिसमें 10,000 डांसरों ने विश्वस्तरीय प्रदर्शन करने के लिए चार महीने तक अभ्यास किया था या लंदन ओलंपिक 2012 को लीजिए, जिसके लिए ऑस्कर विजेता निर्देशक डैनी बॉयल को पहले ही आर्टिस्टिक डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया है.

अभी तक डांसरों को उत्तरी दिल्ली के परेड ग्राउंड में अभ्यास कराया जा रहा है, और वे स्टेडियम में तभी अभ्यास कर सकते हैं जब मंच तैयार हो जाए. वह मंच 21 सितंबर को तैयार हो पाएगा, यानी खेल शुरू होने से मात्र 13 दिन पहले. इसमें भी एक पेच है. राजधानी में लगातार बारिश के कारण समारोह स्थल की जमीन तैयार नहीं हो सकी है.

निर्माण से पहले जमीन के बोझ् बर्दाश्त करने की क्षमता दुरुस्त नहीं की गई है. इससे पहले तक प्रस्तावित मंच बनकर तैयार नहीं हो सकता. मंच न बनने का मतलब यह होगा कि रंग-बिरंगी छटा दिखाने वाले दृश्यों को त्यागना पड़ेगा. इससे भी बदतरीन स्थिति, जिसकी संभावना बहुत कम है, यह हो सकती है कि खराब मौसम के कारण एअरोस्टेट को हटा दिया जाए. गौरतलब है कि आयोजन समिति ने इस गुब्बारे के लिए निविदा मंगाने की बजाय के-इवेंट्स नामक एक कंपनी को ठेका दे दिया, जिससे एक और विवाद खड़ा हो गया. {mospagebreak}

Advertisement

यह भी हो सकता है कि हम अपने मानकों पर ही खरे न उतर पाएं. दिल्ली में 1982 के एशियाड के लिए दो साल तक काम हुआ, जिसकी परिणति डेढ़ घंटे तक महाराष्ट्र के लजिम, राजस्थान के घूमर और उत्तर प्रदेश होली डांस के रूप में हुई. उसकी कोरियोग्राफी बिरजू महाराज ने की थी और ये सब सेना के तीन अधिकारियों-जनरल आदि एम. सेठना, एनसीसी के महानिदेशक मेजर-जनरल नरिंदर सिंह और दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ओंकार भंडारी के दिमाग की उपज थी.

तब भी आखिरी मौके पर बदलाव किए गए थे, लेकिन इस बार हर मामले में पुनर्विचार हो रहा है-समापन समारोह में वंदे मातरम्‌ का कौन-सा संस्करण बजाया जाना चाहिए, क्या वैष्णव जन का संगीत बांसुरी और श्लोकों के साथ बजना चाहिए, क्या 800 डांसरों को केवल कबीर के दोहे पर डांस करना चाहिए या गुरु गोबिंद सिंह के सबद कोई बोले राम, कोई खुदाई को शामिल किया जाना चाहिए?

बेनेगल बड़ी नरमी से कहते हैं कि भारत ऐसा देश है जहां हरेक के पास ''लाखों विचार'' हैं और ''आप विशेषकर विविधता में एकता जैसी अवधारणा के साथ सबको खुश नहीं कर सकते'' लेकिन समारोहों में कोशिश की जाती है. असली समारोह में काफी हद तक उसी अवधारणा पर अमल किया जाएगा जिसे मूलतः जोशी-बेनेगल-अख्तर ने तैयार किया. यह चार वर्गों में बंटा हैः स्वागतम श्रेणी, योगा श्रेणी, ट्री ऑफ नॉलेज और ग्रेट इंडियन जर्नी. इन वर्गों को फिर ह्‌यूमन ट्रेन में बांटा गया है, जिसमें ग्रामीण भारत की झांकी पेश की जाएगी-इसमें चलती ट्रेन से दिखने वाले रोचक दृश्यों को एअरोस्टेट पर प्रोजेक्ट किया जाएगा.{mospagebreak}

Advertisement

एअरोस्टेट मार्क फिशर के दिमाग की उपज है, जिन्होंने यू2 और पिंक फ्लायड के साथ तड़क-भड़क वाले रॉक संगीत के समारोह किए हैं. दो अन्य डिजाइनर डैन पोट्रा, जिन्होंने सिडनी 2000 ओलंपिक गेम्स में दो श्रेणियों पर काम किया था, और बॉलीवुड के उमंग कुमार हैं, जिन्होंने विजक्राफ्ट के 200 करोड़ रु. के किंगडम ऑफ ड्रीम्स प्रोजेक्ट में काम किया है. गुड़गांव स्थित किंग्डम ऑफ ड्रीम्स भारत का पहला जीवंत मनोरंजन और अवकाश का केंद्र है.

उद्घाटन समारोह में छह बड़े कोरियोग्राफर-श्यामक डावर, ब्रिन और लॉरा, लोक नर्तक संतोष शेट्टी, देवेंद्र शेलर और रंगमंच के निर्देशक बंसी कौल-के साथ ही 100 दूसरे डांस मास्टर हैं. ए.आर. रहमान ने, जिन्हें 5 करोड़ रु. से अधिक फीस दी गई है, थीम सांग के अलावा पूरे संगीत समारोह का खाका तैयार किया है. उनमें कुछ गानों का संगीत अन्य लोगों के अलावा शंकर महादेवन और रंजीत बड़ोत ने दिया है.

समापन समारोह अंतरराष्ट्रीयवाद पर आधारित होगा, जिसमें पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में पेश किया जाएगा, जैसा कि संस्कृत में कहा गया है वसुधैव कुटुंबकम्‌. उसमें नौ वर्ग होंगे, जिनमें से दो पूरी तरह सांस्कृतिक होंगे.

अग्नि नामक पहले वर्ग में गदका और मलखंभ जैसे देसी मार्शल आर्ट की झांकी पेश की जाएगी. दुनिया भर में संगीत के जरिए प्रेम संदेश देने वाला वर्ग सबसे लंबा वर्ग होगा, जिसमें लोक, सूफी और लोकप्रिय धुनें बजाई जाएंगी और उसके साथ ही भव्य समारोह समाप्त हो जाएगा. इनमें एक व्यक्ति, सुरेश कलमाडी पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे लगते हैं. ''यह अब तक के बेहतरीन राष्ट्रमंडल खेलों का बेहतरीन उद्घाटन समारोह होगा. और शंका उठाने वाले लोगों को अब अपना मुंह छिपाना पड़ेगा.'' वैसे, उनके आलोचक, जिनकी संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, उन्हें कच्चा चबाने के लिए तैयार होंगे.

Advertisement
Advertisement