आगामी अक्तूबर महीने में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में उसकी खुद की यादगार वस्तुओं की दुकान होगी, जिसमें खिलौने से लेकर परिधान तक मिलेंगे.
दिल्ली प्राणी उद्यान के निदेशक आनंद कृष्ण ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बड़ी तादाद में घरेलू और विदेशी पर्यटक आएंगे. हम उन्हें प्राणी उद्यान के चिन्ह वाली यादगार वस्तुओं के साथ घर लौटते देखना चाहेंगे.’ राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान 53 देशों के खिलाड़ियों और प्रतिनिधियों के अलावा हजारों की तादाद में विदेशी पर्यटकों के यहां आने की उम्मीद है.
निदेशक ने बताया कि इस दुकान के लिये निविदा जारी कर दी गई है. इसका स्थान राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के प्रवेश द्वार पर प्रस्तावित है.
दुकान से होने वाली आमदनी को जीव जन्तुओं एवं बाड़े के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा.