कॉर्पोरेट सोशल रिसपॉन्सिबिलिटी के क्षेत्र में उम्दा काम करने वाली कंपनियों को आज तक ने सम्मान दिया. आज तक केयर अवॉर्ड्स यानी, एक मुहिम उन कॉर्पोरेट हाउस को सम्मानित करने की, जो मुनाफ़े के साथ-साथ अपने समाजिक दायित्व को भी समझते हैं. दिल्ली में अवार्ड समारोह हुआ और इस समारोह में कॉर्पोरेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां मौजदू थी. समारोह में केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट, क्रिकेटर युवराज सिंह और फिल्म स्टार अजय देवगन भी मौजूद थे.