India Today Conclave 2017 के पहले सत्र का विषय, Time Machine: The Next Masterpiece, The Virtual Brush रखा गया. इस सत्र में गूगल आर्ट एंड कल्चर लैब्स के प्रमुख अलॉन गावू और कलाकार ध्रुवी आचार्य ने शिरकत की. इस मौके पर गावू ने कहा कि भारत से जुड़ी कहानियों को कला के जरिए दुनिया तक पहुंचाना शानदार अनुभव है. कार्यक्रम में ध्रुवी आचार्य ने वर्चुअल ब्रश से पेंटिंग बनाई और कहा कला और तकनीक में पुराना मेल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मशीन लर्निंग तकनीक कलाकारों के काम आ सकती है.