इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 में पहले दिन की शुरुआत शुक्रवार को संगीत के दिग्गजों की महफिल के साथ हुई. पहले सत्र 'म्यूजिक डिवाइन: डांसिंग टु अ न्यू ट्यून' में प्रख्यात संगीतकार सुनीता भुयान, डांसर संचिता भट्टाचार्य और तबला वादक बिक्रम घोष ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया और संगीत के विभिन्न पहलुओं पर अच्छी चर्चा की.