इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में पहले दिन के अंतिम सत्र 'द पावर ऑफ म्यूजिक: लैंग्वेज बियांड बाउंडरीज' में पूर्वोत्तर के प्रख्यात संगीतकार और शिलांग चैम्बर चॉयर के फाउंडर नील नॉन्गकिनरीह से बात की टीवी जगत के प्रख्यात प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने. नील ने अपनी संगीत यात्रा के बारे में खुलकर जानकारी दी. प्रख्यात पियानोवादक नील ने साल 2010 में रियल्टी शो इंडियाज गॉट टैलेंट शो में जीत हासिल की थी.