scorecardresearch
 
Advertisement

Conclave17 में बोले गोयल- ट्रिपल तलाक पर BJP के साथ मुस्लिम महिलाएं

Conclave17 में बोले गोयल- ट्रिपल तलाक पर BJP के साथ मुस्लिम महिलाएं

India Today Conclave 2017 के तीसरे सत्र का विषय The Future of Politics: Individual Interests vs National Agenda रखा गया. इस सत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हुए. सत्र में पीयूष गोयल ने कहा कि मौजूदा दौर में बीजेपी सत्ता की धुरी है और देश के लोगों ने तय किया भारत का भविष्य कैसा होगा. पूर्व सीएम चव्हाण ने कहा कि गोवा में हम नेतृत्व तलाशने में विफल रहे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है.पीयूष गोयल ने कहा कि यूपी में मुस्लिम महिलाओं ने ट्रिपल तलाक पर बीजेपी के रुख का समर्थन किया और हमारी पार्टी चुनाव में जाति-धर्म देखकर टिकट नहीं देती है. चव्हाण ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने यूपी में मुस्लिमों को राजनतिक प्रक्रिया से दूर कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement