आपका पसंदीदा चैनल आज तक लगातार कामयाबी के नए मुकाम हासिल कर रहा है. इस कड़ी में जुड़े है चार नए अवॉर्ड. हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए बेस्ट लांच कैंपेन का गोल्डेन अवॉर्ड आज तक को मिला है. इसके अलावा इसी कार्यक्रम के लिए इमेज कैंपेन, बेस्ट न्यूज और करेंट अफेयर्स के प्रोमो का सिल्वर अवॉर्ड भी आज तक को ही मिला है. आज तक के सच ऑन करो कैंपेन को बेस्ट इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कैंपेन का सिल्वर अवॉर्ड मिला है.