scorecardresearch
 

फ्लाइट्स में शुरू हुआ Adult Only सेक्शन! क्या है बच्चों की आवाज से कनेक्शन?

कई एयरलाइंस ऐसी सर्विस शुरू कर रही हैं, जिसमें छोटे बच्चों को लेकर सफर नहीं किया जा सकता. ये सर्विस ऐसे एडल्ट्स के लिए है, जो बच्चों के रोने की आवाज सुन नहीं पाते. इसके लिए वे 'ओनली एडल्ट' फ्लाइट चुन रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि बच्चों के रोने की आवाज में ऐसा क्या है, जिसे टालने के लिए लोग भारी कीमत तक चुकाने को तैयार हैं.

Advertisement
X
बच्चों का रोना एडल्ट ब्रेन पर बहुत तेजी से असर डालता है. सांकेतिक फोटो (Unsplash)
बच्चों का रोना एडल्ट ब्रेन पर बहुत तेजी से असर डालता है. सांकेतिक फोटो (Unsplash)

एक टर्किश-डच एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट्स में 'ओनली एडल्ट' जोन बनाने का एलान कर दिया. ये सेक्शन खास उन लोगों के लिए है जो फ्लाइट में बच्चों के रोने-धोने या चिल्लाने की आवाजें नहीं सुनना चाहते. 16 साल या उससे ऊपर के लोग चाहें तो ओनली एडल्ट फ्लाइट में शांति से सोते या फिल्म देखते हुए सफर कर सकते हैं. एक तबका इसे ओनली एडल्ट की बजाए चाइल्ड-फ्री जोन भी कह रहा है. 

Advertisement

फ्लाइट में शुरू हो रही एडल्ट ओनली सर्विस

कई एयरलाइंस अलग-अलग नाम से ऐसी सर्विस शुरू कर रही हैं, जिसमें बच्चों के साथ आ-जा नहीं सकते. बच्चों के रोने की आवाज को टालने के लिए शुरू हुई इन फ्लाइट्स पर खूब बात भी हो रही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कुछ घंटों के लिए बच्चे को रोता सुन लेना ऐसा भी क्या टॉर्चर है, जो लोग एक्स्ट्रा पैसे देकर इससे बच रहे हैं.इसमें फ्लाइट में एक वॉल से अलग हिस्सा बना दिया जाएगा, जहां लोग शांति से बैठकर अपना काम कर सकें, या सो सकें. 

क्या बदलता है ब्रेन में

छोटे बच्चों के रोने की आवाज भले ही किसी को चिड़चिड़ा दे, लेकिन उसे नजरअंदाज करना लगभग नामुमकिन है. खुद साइंस इस बात को मानता है. 

एडल्ट ब्रेन पर हुआ अध्ययन

Advertisement

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की वैज्ञानिक केटी यंग ने 28 लोगों के दिमाग की स्टडी की. इस दौरान ये देखा गया कि बच्चों के रोने की आवाज मस्तिष्क पर क्या असर डालती है. साथ में ये भी देखा गया कि क्या खुद वयस्कों के रोने की आवाज भी बड़ों पर वही असर करती है. जो प्रोसेस इसमें इस्तेमाल हुई, उसे मैग्नेटोइन्सिफेलोग्राफी (MEG) कहते हैं. ये मस्तिष्क में हो रही न्यूरल गतिविधियों को तेजी से पकड़ता है. 

airlines launches adult only section to avoid crying of a child what happens to brain when children cry photo Unsplash

रोने की आवाज से सबसे तेजी से बदलाव

प्रयोग के दौरान जैसे ही छोटे बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी, लोगों के ब्रेन में 100 मिलीसेकंड के भीतर बदलाव हुए. इतना तेज रिएक्शन किसी भी दूसरी आवाज को सुनकर नहीं हुआ. ये तब था, जब प्रयोग में शामिल एडल्ट्स के कोई बच्चे नहीं थे. पेरेंट न होकर भी ये रोने की आवाज पर उतनी ही तेजी से प्रतिक्रिया कर रहे थे. 

फाइट और फ्लाइट जैसा रिएक्शन होता है

बच्चों के रोने की आवाज दिमाग के सबकॉर्टिकल एरिया को एक्टिव कर देती है. इसमें थैलेमस, बेसल गेंगलिया और सेरिबेलम शामिल हैं. ये सारे एरिया एक साथ तभी सक्रिय होते हैं, जब कोई मुश्किल हालात हों. ये फाइट और फ्लाइट यानी लड़ो या भागो का संकेत है. कार या खतरे का अलार्म सुनकर भी मस्तिष्क यही संकेत देता है. इस दौरान दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं, पसीना आने लगता है और बेचैनी होने लगती है. 

Advertisement

यही वजह है कि रोना सुनकर एडल्ट तुरंत एक्टिव हो जाते हैं. ज्यादातर लोग बच्चे की परेशानी की वजह जानकर उसे चुप कराना चाहते हैं, वहीं ऐसे लोग भी हैं, जो तुरंत वहां से भाग लेते हैं. वजह दोनों के पास एक ही है- कोई भी बच्चे को रोता हुआ नहीं सुन सकता. 

airlines launches adult only section to avoid crying of a child what happens to brain when children cry photo Unsplash

बड़ों या पशुओं के रोने की आवाज पर वैसी प्रतिक्रिया नहीं

प्रयोग के दौरान लोगों को बड़ों और जानवरों के रोने की भी आवाज सुनाई गई. लेकिन किसी पर भी ब्रेन का वैसा रिएक्शन नहीं था. ऐसे में जाहिर है कि फ्लाइट या ट्रेन में रोते हुए बच्चे को नजरअंदाज कर पाना बहुत मुश्किल होता है. इसी तरह की एक और रिसर्च भी हुई, जिसमें छोटे बच्चों के चीखने की आवाज एडल्ट्स को सुनाई गई. इसमें भी दिमाग फाइट और फ्लाइट की प्रतिक्रिया देता है, यानी मदद करो या भाग जाओ. ये रिसर्च सेल बायोलॉजी में साल 2015 में प्रकाशित हुई थी. 

सेंस ऑफ साउंड पर हाल में ज्यादा स्टडी हो रही है

बहुत से एक्सपर्ट ये समझना चाहते हैं कि किस तरह की आवाज लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. इसका इस्तेमाल मार्केट में विज्ञापनों के लिए भी हो सकता है. एक पूरा का पूरा बाजार बन गया है जिसमें न्यूरोमार्केटर आवाज पर रिसर्च कर रहे हैं. 

Advertisement

क्या हैं सबसे लुभावनी आवाजें

दुनिया की सबसे ज्यादा मोहक आवाजों में बच्चे के हंसने की आवाज को पहले नंबर पर रखा गया. इस आवाज को लगभग कोई भी नजरअंदाज नहीं कर पाता. इसके बाद कंप्यूटर के ऑन होने की आवाज है, और फिर मोबाइल के वाइब्रेशन की आवाज. सिगरेट के जलाने और इन्हेल करने की आवाज पर भी हमारा ब्रेन तुरंत प्रतिक्रिया करता है. 

 

Advertisement
Advertisement