साल 2018 में अंडमान-निकोबार द्वीप के एक आदिवासी समूह ने एक अमेरिकी टूरिस्ट की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. सेंटिनली ट्राइब को दुनिया के सबसे अनछुए समुदायों में रखा जाता है, जिसका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं. अंडमान-निकोबार में कई और भी जनजातियां हैं, जो अलग-थलग रहती आईं. अब इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद हो रही है.
पिछले महीने निकोबार द्वीप में सेंटर की एक महत्वाकांक्षी योजना पर बात आगे बढ़ी. अंतरराष्ट्रीय ट्रांसशिपमेंट परियोजना उन जंगलों के आसपास आकार लेगी, जहां आदिवासी रहते हैं. हालांकि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि प्रोजेक्ट उस जगह से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा, बल्कि दूसरी जगह इसका काम चलेगा. इस बीच अंडमान और निकोबार में रहते आदिवासी समुदाय पर बात होने लगी. घने जंगलों में रहते ये समूह बहुत कम ही बाहर आते हैं. डर है कि मेनस्ट्रीम होने पर पहले से घट चुकी इनकी आबादी एकदम से खत्म न हो जाए.
कैसे कोई पर्टिकुलरली वल्नरेबल ग्रुप्स में आता है
- इसमें देखा जाता है कि फलां समूह में क्या कोई पढ़ा-लिखा है, क्या उनके पास स्कूल जैसा कोई स्ट्रक्चर है.
- तकनीक के पैमाने पर भी जांच होती है. अगर समुदाय बिजली, मोबाइल जैसी सुविधाओं से दूर है तो उसे पीवीटीजी में रखते हैं.
- जिस ग्रुप के लोग आर्थिक तौर पर काफी पिछड़े हुए हों, और जिनके पास उससे निकलने का भी तरीका न हो, वो इसका हिस्सा है.
- पीवीटीजी के पास चूंकि न हेल्थ की सुविधा होती है, न खानपान, ऐसे में उनकी आबादी काफी कम हो चुकी होती है.
अंडमान में कितनी ऐसी जनजातियां
खासतौर पर कमजोर जनजातियों में पांच समुदायों को टॉप पर रखा गया. ये हैं- ओंगे, जारवा, ग्रेट अंडमानीज, सेंटिनलीज और शोम्पेन. इन सबका ही संपर्क बाकी दुनिया से कटा हुआ है. साथ ही इनकी आबादी भी काफी कम हो चुकी है.
कैसी है शोम्पेन जनजाति
ग्रेट निकोबार द्वीप पर बसी शोम्पेन जनजाति को पीवीटीजी में रखा जाता रहा. द्वीप के भीतर घने जंगलों में रहने वाले इन लोगों की आबादी साल 2011 में लगभग 230 थी. इसी साल लोकसभा चुनाव में इसके सात सदस्यों ने पहली बार वोट भी किया था. इसके लिए वे जंगल से बाहर आए थे. शोम्पेन खानाबदोश लोग हैं, जिनका खानपान शिकार से ही होता रहा. इनके पास कोई लिखित भाषा भी नहीं. ऐसे में चुनाव के लिए संपर्क के दौरान अधिकारियों को काफी मुश्किलें भी हुई थीं. इंटरनेशनल ट्रांसशिपमेंट प्रोजेक्ट के बारे में अंदेशा जताया जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा असर इनपर ही पड़ेगा.
जारवा ट्राइब की क्या है खासियत
जारवा जनजाति की आबादी ढाई सौ से चार सौ तक हो सकती है. अंडमान के दक्षिणी हिस्से की तरफ बसा ये समूह गहरे जंगलों में रहता है. जारवा जनजाति का बाहरी दुनिया से बहुत सीमित संपर्क रहा. यहां तक कि अगर कोई उन तक पहुंचना चाहे तो उसे भी ये खत्म कर देते. जारवा भाषा बोलने वाले ये लोग अंडमान ट्रंक रोड के निर्माण के दौरान पहली बार बाहरी संसार से मिले-जुले. लेकिन इससे उनकी पहचान और आबादी दोनों पर खतरा मंडरा रहा है.
एक और जनजाती है- ग्रेट अंडमानी
18वीं सदी में उनकी अनुमानित आबादी दस हजार के आसपास थी. लेकिन जल्द ही जनसंख्या घटने लगी. यहां तक कि साल 1969 में ये घटते हुए 20 से भी कम रह गए थे. प्रशासन ने इसके बाद इनकी आबादी बढ़ाने के लिए इन्हें प्रोटेक्ट करना शुरू किया. फिलहाल ये लोग स्टेट आइलैंड नाम के बेहद छोटे द्वीप पर रहते हैं.
सेंटिनली ट्राइब काफी आक्रामक
सेंटिनली लोग सेंटिनल आइलैंड के रहने वाले हैं. इनके बारे में माना जाता है कि ये लोग अमेजन के घने जंगलों में रहते आदिवासियों जितने ही अलग हैं, जिन्हें बाहर की दुनिया से कोई वास्ता नहीं. जब भी उनका सामना किसी बाहरी व्यक्ति से होता है तो वे हिंसक हो उठते हैं. साल 2018 में अमेरिकी टूरिस्ट की हत्या का आरोप भी इसी समूह पर लगा था. इस जनजाति की असल जनसंख्या अभी पता नहीं है. अनुमान है कि ये लोग कई सौ होंगे.
ओंगी जनजाति लिटिल अंडमान द्वीप पर बसी हुई है. यह भी वल्नरेबल ट्राइब में आती है, जिसके पास न शिक्षा है, न ही तकनीक. जंगली फल-फूल और शिकार ही उनका भोजन है. ओंगी भाषा बोलने वाले इन लोगों का कुछ समय पहले ही बाहरवालों से संपर्क हुआ. प्रशासन ने इनके लिए एक प्राइमरी स्कूल भी बनाया.
मेनस्ट्रीम होना आबादी के लिए बेहद खतरनाक
दुनिया से कटकर रहते इन समुदायों की बीमारियों से लड़ने की क्षमता काफी कम है. इन्होंने कोई भी ऐसा इंफेक्शन नहीं झेला जो हमारे लिए आम है. यही वजह है कि अगर इनका मेलजोल बढ़ा तो मामूली लगने वाली सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां भी इनके लिए जानलेवा हो सकती हैं. अगर एक व्यक्ति संक्रमित हुआ, तो पूरा समुदाय इससे अछूता नहीं रहेगा. ऐसे में वल्नरेबल ग्रुप्स की आबादी रातोरात खत्म हो सकती है.
ऐसा होता भी रहा है. जैसे शोम्पेन और जारवा जनजातियों के लोग जैसे ही बाहरी लोगों से मिले-जुले, उनकी आबादी कम हो गई. यही हाल अमेजन का है. वहां की कुछ ट्राइब्स में संपर्क के बाद चेचक फैल गया, जिससे उनकी आबादी लगभग खत्म हो गई.