scorecardresearch
 

भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल पर कोर्ट ने क्यों लगाई रोक? KGF से है लिंक, जानें पूरा मामला

Congress Bharat Jodo Yatra: बेंगलुरु की अदालत ने ट्विटर को कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. ये आदेश इसलिए क्योंकि कांग्रेस पर बिना इजाजत के अपने वीडियो में KGF-2 के गाने का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. मामले में अब अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी.

Advertisement
X
राहुल गांधी 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. (फाइल फोटो-PTI)
राहुल गांधी 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. (फाइल फोटो-PTI)

Congress Bharat Jodo Yatra: बेंगलुरु की सिविल कोर्ट ने कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. कांग्रेस पर KGF-2 का गाना अपने वीडियो में गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप है. 

Advertisement

अदालत ने ट्विटर को आदेश दिया है कि वो कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए उन तीनों ट्वीट्स को हटा दे, जिसमें KGF-2 का गाना इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कांग्रेस (@INCIndia) और भारत जोड़ो (@BharatJodo) ट्विटर हैंडल को भी अगली सुनवाई तक ब्लॉक करने को कहा है.

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इसके वीडियो और फोटो लगातार ट्विटर पर शेयर हो रहे हैं. इसी यात्रा से जुड़े तीन वीडियो कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किए थे. इन वीडियो में KGF-2 के गानों का इस्तेमाल किया गया था.

इन वीडियो में राहुल गांधी दिख रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में राहुल गांधी महिलाओं के साथ हैं और पीछे KGF-2 का गाना बज रहा है. ऐसे ही दूसरे वीडियो में राहुल गांधी बच्चों के साथ हैं. उनके सिर पर हाथ फेर रहे हैं. 

Advertisement

इन्हीं वीडियो में KGF-2 के गानों का इस्तेमाल करने के मामले में MRT म्यूजिक कंपनी के मैनेजर एम. नवीन कुमार ने बेंगलुरु के यशवंतपुर थाने में कुछ दिन पहले केस दर्ज कराया था. KGF-2 के गानों का कॉपीराइट MRT म्यूजिक कंपनी के पास है. FIR में राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश को पार्टी बनाया गया है.

यहां देखें कांग्रेस के ऐसे ही दो ट्वीटः-

 

आरोप क्या हैं?

नवीन कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने ये केस कॉपीराइट एक्ट और आईटी एक्ट के तहत दर्ज कराया है. 

उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि जयराम रमेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर कथित तौर पर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े दो वीडियो शेयर किए थे, जिसमें बगैर इजाजत के KGF-2 के गानों का इस्तेमाल किया गया था.

कुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी से, खुले तौर पर और गलत तरीके से अपने फायदे के लिए गाने का अवैध रूप से इस्तेमाल किया है.

आरोप है कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है. नवीन कुमार ने कॉपीराइट म्यूजिक का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस और उसके नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

Advertisement

कोर्ट ने क्या आदेश दिया?

बेंगलुरु की सिविल कोर्ट ने अगले आदेश तक कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. 

कोर्ट ने इस मामले में कॉपीराइट का उल्लंघन होने की बात मानी है. साथ ही ये भी कहा है कि इससे सिनेमैटोग्राफी फिल्मों, गानों और म्यूजिक एल्बम को अपूरणीय क्षति हो सकती है. इसके अलावा इससे बड़े पैमाने पर पायरेसी को भी बढ़ावा मिलेगा.

अदालत ने इस मामले में तमाम इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच के लिए एक लोकल कमिश्नर नियुक्त किया है. मामले में अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी.

कांग्रेस का क्या है कहना?

कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर कहा कि वो कानूनी उपाय तलाश रही है. पार्टी ने ये भी कहा कि जब अदालत में मामले की सुनवाई हो रही थी, तब वो वहां मौजूद नहीं थी.

पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि बेंगलुरु की अदालत ने कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल को लेकर जो आदेश दिया है, उसके बारे में सोशल मीडिया में पता चला.

कांग्रेस ने दावा किया है कि इस बारे में पार्टी को न तो कोई जानकारी दी गई और न ही वो अदालती कार्यवाही में मौजूद थी. कांग्रेस का ये भी कहना है कि उन्हें अभी तक ऑर्डर की कॉपी भी नहीं मिली है.

Advertisement

क्या है भारत जोड़ो यात्रा?

कांग्रेस ने इस साल 7 सितंबर को तमिलनाडु से 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत की थी. इस यात्रा के अगले साल 30 जनवरी तक जम्मू पहुंचने की संभावना है.

इस यात्रा के जरिए अब तक 5 दक्षिणी राज्य- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को कवर किया जा चुका है.

 

Advertisement
Advertisement