scorecardresearch
 

अंग्रेज जज ने किया था संस्कृत से ट्रांसलेट... जानिए क्यों मनुस्मृति हमेशा विवादों में आ जाती है?

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र पर हमला बोलते हुए साथ में मनुस्मृति को भी लपेटे में ले लिया. एक हाथ में संविधान और दूसरे में मनुस्मृति लेकर संसद पहुंचे राहुल ने वीडी सावरकर के हवाले से कहा कि वे संविधान नहीं, बल्कि इस किताब के हिसाब से देश चलाना चाहते थे. ये पहली बार नहीं, जब मनुस्मृति निशाने पर है.

Advertisement
X
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में मनुस्मृति लेकर पहुंचे.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में मनुस्मृति लेकर पहुंचे.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सत्ता पर निशाना साधते हुए साथ में मनुस्मृति की भी आलोचना कर डाली. मनुस्मृति पर पहले भी विवाद होता रहा है. सत्ता से लेकर आम लोगों के बीच इसे लेकर बहस होती रही. इस किताब का जिक्र अंग्रेजी दौर में शुरू हुआ. ब्रिटिश अधिकारी इसे कथित तौर पर बहुसंख्यकों को समझने के लिए रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल करते थे. इसके बाद से फासला बढ़ा. 

Advertisement

किताब के बारे में जानने से पहले एक बार जानते हैं कि आखिर मनु कौन थे. मनु को आदिपुरुष माना जाता है, जिसने समाज को चलाने के लिए अलग-अलग तरह की व्यवस्थाओं की बात की. इसमें धर्म भी था, राजनीति भी और घर-गृहस्थी भी. हालांकि मनुस्मृति के असल क्रिएटर के बारे में विद्वानों की राय बंटी हुई है. कोई इसे ईसा से कुछ सौ साल पहले का बताता है तो कोई लगभग 2 हजार साल पुराना. 

अध्यायों में बंटी हुई किताब है मनुस्मृति 

इसमें 12 अध्याय हैं, जिनमें 2684 श्लोक हैं. अलग-अलग भाषाओं और अलग विद्वानों की टीकाओं समेत इसमें श्लोकों की संख्या कम-ज्यादा भी हो जाती है. कुछ ही दशकों के भीतर मनुस्मृति पर कई किताबें कई मॉडिफिकेशन्स के साथ मिलीं. इससे ये भी अंदाजा लगाना मुश्किल है ये किताब एक ही लेखक की है, या समय के साथ इसमें कई लोगों के विचार जुड़ते चले गए. 

Advertisement

किस चैप्टर में, किन बातों का जिक्र 

इसमें मोटे तौर पर हिंदुओं को संबोधित किया गया है कि वे किस तरह से रहें, जिससे समाज आराम से चलता रहे सके. इसमें अलग-अलग आश्रमों पर बात है, विवाह के नियम हैं, महिलाओं के लिए सीख है और गृहस्थ धर्म के कर्तव्य भी हैं. 

constitution vs manusmriti rahul gandhi photo PTI

इन अध्यायों का ऊपरी स्ट्रक्चर देखा जाए तो कुछ ऐसा है

1. इसमें प्रकृति के बनने, चार युग, अलग-अलग वर्ण और उनके कामों का जिक्र है. 

2. दूसरा चैप्टर सोलह संस्कारों की बात करता है. हरेक में कई सब-चैप्टर भी हैं. 

3. इसके बाद गृहस्थ आश्रम, अलग-अलग तरह के विवाहों की बात है. श्राद्ध का भी यहां जिक्र है. 

4. चौथा अध्याय एक बार गृहस्थी की बात करता है, साथ ही दान-पुण्य की भी बात है. 

5. इसमें खानपान के दोष, शुद्धि जैसी बातों की चर्चा है. 

6. इस अध्याय में वानप्रस्थ आश्रम की जरूरत और नियमों की बात है. 

7. ये अध्याय राजधर्म की बात करता है. लोगों को नियम पर बनाए रखने के लिए दंड और मंत्रियों की सलाह का उल्लेख है. 

8. ये न्याय, राजनीति के बारे में सबक देता है कि कैसे विवाद का निपटारा हो. 

9. इसमें माता-पिता के कर्तव्य और अधिकारों का जिक्र है. 

10. ये अध्याय चार वर्णों के अलग-अलग कामों की बात करता है. 

11. इसमें पापकर्मों के बारे में बताया गया है, जैसे गोवध, मांस-मदिरा का सेवन. 

12. आखिरी चैप्टर में स्वर्ग-नर्क की बात है.

Advertisement

कई दूसरी किताबें भी थीं 

मनुस्मृति, जैसा कि नाम से जाहिर है, ये कोई वेद-पुराण नहीं, बल्कि किसी एक इंसान या इंसानों के समूह की स्मृति यानी याद पर लिखी-बोली किताब है. व्यक्ति या समूह ने जो भोगा, जो जिया, उसे ही अध्यायों के रूप में संजो दिया. कई दूसरी स्मृतियां भी किताब की तरह चलन में थीं, जैसे अत्रि स्मृति, गौतम स्मृति, विष्णु स्मृति और याज्ञवल्क्य स्मृति. ये सब समानांतर रूप से चल रहा था, फर्क इतना था कि ये ऋषियों की किताबें थीं, जबकि मनुस्मृति हिंदुओं के किसी पूर्वज की. 

तब सवाल आता है कि अगर सब की सब किसी न किसी मनुष्य की स्मृतियों का जखीरा थीं तब मनुस्मृति का नाम ही विवादों में क्यों आया. इसकी भी वजह है. 

ब्रिटिश जज ने किया अनुवाद 

भारत आए भाषाविद् सर विलियन जोन्स ने संस्कृत से इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया. ये सबसे पहली ऐसी किताब थी, जिसका न केवल ट्रांसलेशन हुआ, बल्कि उसका प्रचार-प्रसार भी जमकर किया गया. इसके पीछे भी ईस्ट इंडिया कंपनी की डिवाइड एंड रूल नीति को देखा जाता है. कई विद्वानों का मत है कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ कोलकाता के जज की तरह काम करता ये अंग्रेज अधिकारी जानता था कि किस तरह से लोगों को एक-दूसरे से अलग किया जा सकता है.

Advertisement

constitution vs manusmriti rahul gandhi photo Getty Images

सबकुछ देख-समझकर उसने कई शानदार किताबों में एक विवादित चीज ली और उसे बढ़ावा देना शुरू कर दिया. सर विलियन जोन्स एंड मनुस्मृति- ए ब्रिटिश इनिशिएटिव फॉर हार्मोनियस स्टेट नाम के रिसर्च पेपर में इसका जिक्र है. जल्द ही किताब का फ्रांसीसी, जर्मनी, पुर्तगाली और रूसी भाषाओं में भी अनुवाद हुआ. 

हिंदुओं के रीति-रिवाजों को आहत न होने देने का तर्क 

साल 1794 में ब्रिटिश राज की बंगाल सरकार ने इसे पब्लिश कराया, जिसके पीछे तर्क था कि किताब की मदद से वे हिंदुओं को उन्हीं के तरीके से रहने देंगे. कुल मिलाकर काफी गोलमाल के साथ अंग्रेजों ने अपना काम भी बना लिया और टूटन की शुरुआत भी कर दी. वे हिंदुस्तान के कानूनी मामलों में भी किताब का उदाहरण देते हुए इंसाफ करने लगे. इससे लोगों में दूरियां तो बढ़ीं, किताब का नाम भी खूब लिया जाने लगा.

बेनिफिट ऑफ डाउट देने के बाद भी ये सच है कि किताब के बहुत से हिस्से विवादित हैं. हालांकि साथ में यह याद रखना भी जरूरी है कि इसे कई-कई बार कई लोगों ने अपने अनुसार बदला और बाद में अंग्रेजी दौर में इसके साथ भारी छेड़छाड़ हुई.

किन बातों पर ज्यादा रहा विवाद

संशोधित और मूल स्वरूप से काफी बदली हुई मनुस्मृति में बताया गया है कि अलग-अलग वर्ण किस तरह से जन्मे. इसमें ब्रह्माजी के मुख से ब्राह्मण वर्ण निकला. इसका काम पढ़ना-लिखना, यज्ञ-पाठ करवाना था. उनकी भुजाओं से क्षत्रिय निकले, जो रक्षा करते. वैश्य वर्ण की उत्पत्ति ब्रह्मा के पेट से हुई. ये वर्ण व्यापार-व्यावसाय कराकर समाज को चलाए रखने के काम करता. वहीं शूद्रों का जन्म ब्रह्मा के पैरों से हुआ. इनका काम साफ-सफाई और बाकी वर्णों की सेवा था. इस तरह सबके काम बांट दिए गए. अब क्षत्रिय कुल में जन्म व्यक्ति चाहकर भी व्यापार नहीं कर सकता था, और शूद्र अध्ययन नहीं कर-करा सकते थे.

Advertisement

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने अपनी किताब 'फिलॉसफी ऑफ हिंदुइज्म' में लिखा- मनु ने चार तरह की वर्ण व्यवस्था की बात की. इन चार वर्णों के आधार पर जाति व्यवस्था शुरू हुई. ये पक्का नहीं कि मनु ने ही जाति व्यवस्था बनाई लेकिन इसके बीज उन्होंने जरूर बोए. जुलाई 1927 को महाराष्ट्र में मनुस्मृति की कॉपी डॉ आंबेडकर ने सार्वजनिक रूप से जलाई. इसके बाद से देशभर में कई जगह ये किताब जलाई जाने लगी. या उसपर गुस्सा दिखाया जाने लगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement