scorecardresearch
 

7 दिन में दिल्ली में 75% बढ़े एक्टिव केस, जानें लखनऊ-पटना-भोपाल समेत बड़े शहरों में फिर कैसे पांव पसार रहा कोरोना

देश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चला है. संक्रमण दर 7 फीसदी के करीब पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली में हफ्तेभर में एक्टिव केसेस 75 फीसदी तक बढ़ गए हैं. जबकि लखनऊ, पटना, भोपाल, चेन्नई, मुंबई से लेकर बड़े शहरों तक अब कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली से मुंबई तक कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली से मुंबई तक कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. (फाइल फोटो-PTI)

देश में कोरोनावायरस की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू होती जा रही है. संक्रमण दर 7 फीसदी के करीब पहुंच गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के नए मरीज बढ़ते जा रहे हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 5,880 नए मामले सामने आए हैं. 12 मरीजों की मौत भी हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 6.91 फीसदी पहुंच गया है. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, अगर डेली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा होता है तो माना जाता है कि संक्रमण बेकाबू हो गया है.

दिल्ली में कोविड ने पकड़ी रफ्तार

- राजधानी दिल्ली में कोविड ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को 699 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई.

- दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 21.15 फीसदी हो गई. यानी, हर 100 टेस्ट में से 21 से ज्यादा पॉजिटिव आ रहे हैं. 

- चिंता बढ़ाने वाला एक आंकड़ा ये भी है कि दिल्ली में सात दिन में एक्टिव केसेस 75 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं. 3 अप्रैल तक दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,406 थी, जो 9 अप्रैल तक बढ़कर 2,460 पहुंच गई.

Advertisement

- दिल्ली में शनिवार को 535 और शुक्रवार को 733 मामले सामने आए थे. रविवार को राजधानी के अस्पतालों में 7,989 बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व थे, जिनमें से 136 में मरीज भर्ती थे.

महाराष्ट्रः 24 घंटे में नए मामले 250 बढ़े

- महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. 24 घंटे में ही नए मामलों की संख्या 246 तक बढ़ गई. शनिवार को राज्य में कोरोना के 542 नए मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को 788 नए संक्रमित मिले.

- मुंबई में रविवार को 211 नए मामले सामने आए. मुंबई में ये लगातार छठा दिन रहा जब 200 से ज्यादा मरीज सामने आए. रविवार को रत्नागिरी जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई.

राजस्थान में 165 नए मामले

- राजस्थान में रविवार को 165 नए मामले सामने आए. जबकि, एक मरीज की मौत कोविड से हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दौसा में एक मरीज की मौत हो गई.

- स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अब एक्टिव केसेस की संख्या 651 तक पहुंच गई है. अब तक 9,667 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यूपी में 1200 से ज्यादा एक्टिव केस

- उत्तर प्रदेश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1200 के पार चली गई है. सोमवार तक राज्य में एक्टिव केसेस 1,282 हो गई है.

Advertisement

- 24 घंटे में 176 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन 60 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 31 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

मध्य प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे मरीज

- मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं. रविवार को यहां 32 नए मरीज मिले हैं. इससे प्रदेश में एक्टिव केसेस की संख्या 170 हो गई है.

- एमपी में पॉजिटिविटी रेट 5.4 फीसदी पहुंच गई है. राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 9 मरीज मिले हैं. भोपाल में एक्टिव केसेस 69 हो गए हैं, जबकि इंदौर में 46 और जबलपुर में 19 एक्टिव केस हैं.

तमिलनाडु में संक्रमण दर 7.5 फीसदी

- तमिलनाडु में रविवार को कोरोना के 369 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सिंगापुर, थाईलैंड और यूएई से आए यात्री भी शामिल हैं.

- राजधानी चेन्नई में सबसे ज्यादा 113 नए मामले सामने आए हैं. उसके बाद चेंगलपट्टू में 37 और तिरुवल्लूर में 19 मरीज मिले हैं.

- तमिलनाडु में संक्रमण दर 7.5 फीसदी पहुंच गई है. चेंगलपट्टू, कन्याकुमारी और कोयम्बटूर में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार चली गई है. राज्य में एक्टिव केसेस 1900 पहुंच गए हैं.

और कहां-कहां बढ़ रहा कोरोना?

Advertisement

- केरलः रविवार को यहां पर कोरोना के 1,801 नए मामले सामने आए. दो मरीजों की मौत भी हुई. केरल में एक्टिव केसेस की संख्या 12,433 है.

- बिहारः राजधानी पटना में रविवार को सबसे ज्यादा 14 नए संक्रमित मिले. यहां रविवार को कुल 42 मामले सामने आए. एक्टिव केसेस 146 हैं.

- हरियाणाः 24 घंटे में 428 नए मामले सामने आए. एक्टिव केसेस की संख्या 1,842 पहुंच गई. 145 मरीज ठीक भी हुए.

- गुजरातः राज्य में रविवार को 218 नए मामले सामने आए हैं. 260 मरीज ठीक भी हुए हैं. एक्टिव केसेस कम होकर 2,013 हो गए हैं.

- कर्नाटकः रविवार को यहां कोरोना के 197 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केसेस भी बढ़कर 1,830 पहुंच गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement