scorecardresearch
 

कोरोना के दो नए वैरिएंट XBB और XBB.1 का भारत में बढ़ा खतरा! जानें ये कितने खतरनाक

कोरोना एक बार फिर से लौटने लगा है. अब कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट XBB और XBB.1 मिले हैं. ये दोनों ही वैरिएंट बाकी पिछले सभी वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक माने जा रहे हैं. इन वैरिएंट्स से संक्रमित होने वाले 1.8% लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है.

Advertisement
X
कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट्स मिलने से नई लहर का खतरा बढ़ गया है. (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट्स मिलने से नई लहर का खतरा बढ़ गया है. (फाइल फोटो-PTI)

क्या कोरोना फिर लौटने वाला है? क्या भारत में कोरोना की चौथी लहर आने वाली है? अभी शायद नहीं. लेकिन हो सकता है कि कुछ हफ्ते या महीने बाद कोरोना एक बार फिर नई लहर के साथ लौटकर आए. ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट- XBB और XBB1 खतरा बनते दिख रहे हैं. दुनिया के कई देशों में इन दोनों वैरिएंट्स से संक्रमण बढ़ने लगा है.

Advertisement

फिलहाल, इन दोनों वैरिएंट्स को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी या वॉर्निंग जारी नहीं की गई है, लेकिन महाराष्ट्र और केरल सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. राज्यों ने लोगों को मास्क पहनकर रखने की सलाह दी है. 

कोरोना के ये दो नए वैरिएंट्स ने ऐसे समय में दस्तक दी है, जब भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े हैं. बाजारों में भीड़ है. ऐसे में ये दोनों वैरिएंट्स अगर भारत में आते हैं, तो नई लहर आने में देर नहीं लगेगी. क्योंकि, XBB और XBB1 को बाकी पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है.

क्या हैं XBB और XBB.1?

XBB ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है. इसे रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट कहा जाता है. वहीं, XBB.1, XBB का सब-लाइनेज है. ,

Advertisement

ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. चीन में भी कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगने लगा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के मामलों में उछाल की वजह XBB हो सकता है.

XBB और XBB.1 सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में मिला है. सिंगापुर में कोरोना के मामले तो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

जब एक ही समय में दो या उससे ज्यादा वायरस किसी सेल को संक्रमित करते हैं, तो रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट बनता है. हालांकि, रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट का संक्रमण रेयर है, फिर भी ये हो सकता है. 

कितने खतरनाक हैं ये जेनेटिक वैरिएंट?

पेकिंग यूनिवर्सिटी में BIOPIC के असिस्टेंट प्रोफेसर युनलोंड रिचर्ड काओ का मानना है कि XBB एंटीबॉडी को चकमा देने वाला वैरिएंट हो सकता है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि XBB ओमिक्रॉन के BA.2.75.2 और BQ.1.1 से ज्यादा खतरनाक है और इम्युनिटी को चकमा दे सकता है. उन्होंने दावा किया कि कोरोना के बाकी वैरिएंट्स भी इम्यूनिटी को चकमा दे सकते हैं, लेकिन उनकी क्षमता XBB के मुकाबले कम है.

वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए वैरिएंट्स से संक्रमित होने वाले 1.8% लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और किसी बीमारी से जूझ रहे लोग इन नए वैरिएंट्स से गंभीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं.

Advertisement

क्या सावधानी जरूरी?

देश में कोरोना के मामलों में कमी आते ही सारे प्रतिबंधों में ढील दी जा चुकी है. सबकुछ पहले की तरह नॉर्मल हो चुका है. मास्क को लेकर भी कोई नियम नहीं है.

महाराष्ट्र और केरल सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. राज्य सरकारों ने लोगों को मास्क पहनने की अपील की है. साथ ही वैक्सीन लगवाने को भी कहा है.

महाराष्ट्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है, उन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. 

इसके अलावा अगर किसी को फ्लू जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो उन्हें भीड़ में जाने से बचना चाहिए. एडवाइजरी में लिखा है कि अगर किसी को फ्लू होता है तो उसे तुरंत मेडिकल मदद लेनी चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement