आज से दिल्ली में सभी लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. अब से सब्सिडी सिर्फ उन्हें ही मिलेगी, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया होगा. दिल्ली सरकार ने बताया है कि करीब 57 लाख उपभोक्ताओं में से 40 फीसदी ने बिजली सब्सिडी नहीं लेने का फैसला लिया है. बिजली बिल पर सब्सिडी के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करना था. सरकार ने बताया है कि 31 अक्टूबर तक 34 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने सब्सिडी के लिए आवेदन दिया है.
दिल्ली में 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से ही बिजली बिल पर छूट मिल रही थी. लेकिन इसी साल 14 सितंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि अब से सब्सिडी उन्हें ही मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे.
अभी तक सब्सिडी छोड़ने का कोई ऑप्शन नहीं था. यानी आप चाहें या न चाहें, सब्सिडी मिलती ही थी. लेकिन अब सब्सिडी लेने और नहीं लेने का ऑप्शन है. सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि बहुत से लोग सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं, इसलिए ये नई स्कीम लाई गई है.
सब्सिडी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी, लेकिन अगर आप किसी भी कारण से अप्लाई नहीं कर पाए हैं और सब्सिडी लेना चाहते हैं तो अभी भी आपके पास विकल्प है. वो क्या है? जानते हैं...
1. कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इसके दो रास्ते हैं. पहला- ऑनलाइन और दूसरा- ऑफलाइन. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको 7011311111 नंबर पर वॉट्सऐप पर Hi लिखकर भेजना होगा. इसके बाद भाषा चुनना होगा. फिर CA नंबर (बिल पर लिखा होता है) डालकर सारी डिटेल कन्फर्म कर लें. आप सब्सिडी के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे.
वॉट्सऐप के अलावा इसी नंबर (7011311111) पर मिस कॉल दें. इसके बाद मैसेज पर सब्सिडी फॉर्म का लिंक आएगा. उसे भर दें. ऑनलाइन ही तीसरा तरीका ये है कि बिजली बिल पर एक QR कोड आया होगा. इसे बिजली कंपनी के ऐप के जरिए स्कैन करिए. स्कैन करने के बाद फॉर्म खुलेगा और उसे भर दें.
अगर आप इतने ज्यादा टेक्नोफ्रेंडली नहीं हैं तो आपके पास बिजली बिल में सब्सिडी फॉर्म आया होगा. उसे भरे और कनेक्शन सेंटर में जमा कर दें. कनेक्शन सेंटर यानी जहां बिल जमा करते हैं, वहां पर.
सब्सिडी फॉर्म भरने के लिए तीन दिन में मैसेज या ईमेल के जरिए इसका कन्फर्मेशन आ जाएगा. अगर आपके पास दो कनेक्शन हैं तो दूसरे पर सब्सिडी लेने के लिए दूसरा मोबाइल नंबर डालना होगा. एक मोबाइल नंबर पर एक ही कनेक्शन पर सब्सिडी मिलेगी.
2. अभी तक अप्लाई नहीं किया तो क्या होगा?
पुरानी स्कीम के तहत सब्सिडी सिर्फ 30 सितंबर तक ही मिलनी थी. अगर आपने 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया था, तो 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बिल पर भी छूट मिलेगी.
लेकिन अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया था और अब करते हैं तो आपको अक्टूबर महीने का पूरा बिल भरना होगा. नवंबर में आवेदन करते हैं तो नवंबर महीने के बिल में आपको छूट मिलेगी.
3. आवेदन कर दिया था, पर सब्सिडी छोड़ना है तो क्या करें?
अब आपको एक साल इंतजार करना होगा. अगर आपने सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया है तो अब अगली साल फॉर्म भरकर सब्सिडी छोड़ने की जानकारी देनी होगी.
सीएम केजरीवाल ने बताया था कि साल में एक बार ही सब्सिडी लेने या छोड़ने का मौका मिलेगा. मतलब, अब आपको अगले साल फिर से फॉर्म भरना होगा और बताना होगा कि सब्सिडी चाहिए या नहीं.
4. सब्सिडी लेते हैं तो फायदा क्या मिलेगा?
अगर आप सब्सिडी लेते हैं तो आपको 200 यूनिट तक बिजली पर कोई बिल नहीं देना होगा. वहीं, 201 से 400 यूनिट तक बिजली पर आधा बिल ही देना होगा. लेकिन सब्सिडी नहीं लेते हैं तो फिर आप कितनी भी बिजली यूज करें, बिल देना ही होगा.
5. दिल्ली में किन लोगों को मिलती है सब्सिडी?
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में 56.98 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. इनमें से 34 लाख से ज्यादा उपभोक्ता सब्सिडी के लिए आवेदन कर चुके हैं. लगभग 23 लाख लोगों ने अभी आवेदन नहीं किया है. दिल्ली सरकार बिजली बिल पर 5 कैटेगरी में सब्सिडी देती है.
घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर बिल पर पूरी छूट मिलती है. यानी, उन्हें एक रुपये का भी बिल नहीं देना पड़ता. वहीं, 201 से 400 यूनिट तक बिजली यूज करने पर बिजली बिल या तो आधा आता है या फिर 800 रुपये की सीधी छूट मिलती है.
इनके अलावा 1984 के सिख दंगों के पीड़ित परिवारों को 400 यूनिट तक की बिजली पर 100% सब्सिडी मिलती है. किसान परिवारों को भी 125 सब्सिडाइज्ड यूनिट्स मिलती है. साथ ही फिक्स्ड चार्जेस पर 105 रुपये प्रति किलोवॉट महीने की सब्सिडी भी मिलती है.
इन सबके अलावा, उन वकीलों को भी बिजली बिल पर सब्सिडी मिलती है, जिनके चैम्बर्स अदालतों के परिसर में हैं. इन वकीलों को भी 200 यूनिट तक 100% और 201 से 400 यूनिट तक 50% या 800 रुपये की छूट मिलती है.