भारत में नौ और सुपर कंप्यूटर आने वाले हैं. मोदी कैबिनेट ने बुधवार को डिजिटल इंडिया के लिए 14,903 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नेशनल सुपरकम्प्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत, नौ और सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे. अभी भारत के पास 18 सुपर कंप्यूटर हैं.
केंद्र सरकार ने 2015 में डिजिटल इंडिया अभियान शुरू किया था. इसी के तहत सरकार ने नेशनल सुपर कम्प्यूटिंग मिशन भी लॉन्च किया था. इसके तहत, साढ़े चार हजार करोड़ की लागत से 70 सुपर कंप्यूटर को इंस्टॉल करने को मंजूरी दी थी.
सुपर कंप्यूटर बाकी कंप्यूटर की तुलना में कहीं ज्यादा तेज होते हैं. ये कठिन से कठिन कैलकुलेशन चंद सेकंड में कर सकते हैं. सुपर कंप्यूटर की स्पीड को फ्लोटिंग प्वॉइंट ऑपरेशन पर सेकंड (FLOPS) से मापा जाता है. FLOPS जितना ज्यादा होगा, सुपर कंप्यूटर की स्पीड उतनी ही ज्यादा होगी.
सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल क्वांटम मैकेनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च, मौसम की भविष्यवाणी, मॉलिक्यूलर मॉड्यूलिंग, फिजिक्स की कैलकुलेशन, न्यूक्लियर फ्यूजन रिसर्च और मेडिकल रिसर्च जैसे काम में होता है. ज्यादातर सुपर कंप्यूटर Linux पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा सुपर कंप्यूटर अमेरिका और चीन के पास हैं.
दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर का नाम Frontier है, जो अमेरिका के पास है. ये कंप्यूटर ओकरिज नेशनल लैब में रखा है. ये सुपर कंप्यूटर 1.1 क्विंटिलियन प्रति सेकंड की स्पीड से चलता है. एक क्विंटिलियन में एक अरब अरब होते हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितनी तेज गति से काम करता होगा.
भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर कौन सा?
- भारत के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर- ऐरावत (AIRAWAT), परम सिद्धि (PARAM Siddhi), प्रत्यूष (Pratyush) और मिहिर (Mihir) हैं.
- ऐरावत को इसी साल पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (C-DAC) में इंस्टॉल किया गया है. बताया जाता है कि ये भारत का सबसे तेज और सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर है.
- दुनिया के सबसे तेज 500 सुपर कम्प्यूटर की लिस्ट में ऐरावत 75वें नंबर पर है. इसकी स्पीड 13.17 पेटाफ्लॉप प्रति सेकंड है. एक पेटाफ्लॉप 1,000 ट्रिलियन फ्लॉप के बराबर होते हैं.
- इसके बाद परम सिद्धि है. इस लिस्ट में परम सिद्धि 131वें नंबर पर है. 4.62 पेटफ्लॉप प्रति सेकंड है. इस सुपर कंप्यूटर को भी C-DAC में ही लगाया गया है. वहीं, 500 सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर्स की लिस्ट में प्रत्युष 169वें और मिहिर 316वें नंबर पर है.
क्या होते हैं सुपर कंप्यूटर?
- सुपर कंप्यूटर वो कम्प्यूटर होते हैं जो सबसे तेज गति से काम करते हैं. इसे ऐसे समझिए कि इनकी स्पीड घरों में होने वाले कंप्यूटर की तुलना में कहीं ज्यादा होती है. सुपर कंप्यूटर बड़े-बड़े कैलकुलेशन चुटकी में करने की क्षमता रखता है.
- जैसा कि ऊपर ही बता चुके हैं कि सुपर कम्प्यूटर की स्पीड को फ्लोटिंग प्वॉइंट ऑपरेशन पर सेकंड यानी FLOPS होती है. मतलब, जब सुपर कम्प्यूटर में कोई भी कैलकुलेशन होता है, तो उसे फ्लोटिंग प्वॉइंट ऑपरेशन माना जाता है. और एक सेकंड में जितना फ्लोटिंग प्वॉइंट ऑपरेशन हो सकता है, उससे सुपर कम्प्यूटर की स्पीड तय होती है.
सुपर कंप्यूटर और आम कंप्यूटर में क्या फर्क?
- सुपर कंप्यूटर और हमारे घरों या दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता है. इन दोनों में बस कोर (Cores) का फर्क होता है.
- मसलन, घरों या दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर 4-कोर, 8-कोर या 16-कोर के होते हैं. लेकिन सुपर कंप्यूटर में हजारों-लाखों कोर होते हैं.
- जैसे- दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर Frontier में 86,99,904 कोर हैं. वहीं, भारत के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर ऐरावत में 81,344 कोर हैं. यही वजह है कि सुपर कंप्यूटर का साइज आम कंप्यूटर की तुलना में काफी बड़ा होता है.