scorecardresearch
 

जज से चीफ जस्टिस बनते ही इतनी बढ़ जाती है सैलरी... जानें- सुप्रीम कोर्ट के टॉप जज कैसे नियुक्त होते हैं?

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. उनके बाद 11 नवंबर को जस्टिस संजीव खन्ना चीफ जस्टिस की शपथ लेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना 51वें चीफ जस्टिस होंगे. ऐसे में जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति कैसे होती है? और जजों और चीफ जस्टिस को कितनी सैलरी मिलती है?

Advertisement
X
जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे.
जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया. वो 11 नवंबर को शपथ लेंगे. इससे एक दिन पहले मौजूदा चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर हो रहे हैं. 

Advertisement

जस्टिस खन्ना लगभग छह महीने तक ही चीफ जस्टिस रहेंगे. 13 मई 2025 को उनका रिटायरमेंट है. जस्टिस खन्ना 18 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त हुए थे. इससे पहले वो लगभग 14 साल दिल्ली हाईकोर्ट के जज थे.

जस्टिस खन्ना पांच जजों की उस संवैधानिक बेंच का हिस्सा थे, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को असंवैधानिक करार दिया था. जस्टिस खन्ना ही थे, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी.

वो पांच जजों की उस बेंच में शामिल थे, जिसने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा था. जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एचआर खन्ना के भतीजे हैं.

ऐसे में जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्ति कैसे होती है? चीफ जस्टिस कैसे नियुक्त होते हैं? चीफ जस्टिस और जजों की सैलरी कितनी होती है? 

Advertisement

कैसे तय होता है कि कौन चीफ जस्टिस बनेगा?

इसे समझने के लिए ये जानना जरूरी है कि सुप्रीम कोर्ट के जज कैसे बनते हैं. सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश कॉलेजियम करता है. 

कॉलेजियम में सुप्रीम कोर्ट के जज ही होते हैं. ये कॉलेजियम जज के लिए नाम केंद्र सरकार को भेजता है. केंद्र की मुहर मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्ति होती है.

जिस दिन कोई जज सुप्रीम कोर्ट में शपथ लेते हैं, उसी दिन तय हो जाता है कि वो चीफ जस्टिस बनेंगे या नहीं. कई बार तो एक ही दिन शपथ लेने वाले दो जजों में ही सीनियर और जूनियर हो जाते हैं. ये सिर्फ दो-तीन मिनटों की ही बात होती है. 

उदाहरण के लिए जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस चेलमेश्वर ने एक ही दिन सुप्रीम कोर्ट में शपथ ली थी. लेकिन पहले शपथ लेने की वजह से जस्टिस दीपक मिश्रा सीनियर हुए और चीफ जस्टिस बने. 

हालांकि, एक ही दिन कई जजों का शपथ ग्रहण हो तो कौनसे जज किस क्रम में शपथ लेंगे ये भी वरिष्ठता क्रम से ही तय होता है.

जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे.

2027 तक का तय है शेड्यूल

अभी चीफ जस्टिस के पद पर आने वाले जजों में 2027 तक का तो शेड्यूल तय है. जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 से 13 मई 2025 तक चीफ जस्टिस रहेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना के चाचा जस्टिस एचआर खन्ना भी सुप्रीम कोर्ट में सीनियर मोस्ट जज थे. लेकिन कहा जाता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें चीफ जस्टिस नियुक्त नहीं किया, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

जस्टिस संजीव खन्ना के बाद जस्टिस बीआर गवई 14 मई 2025 से 13 नवंबर 2025 यानी कुल छह महीने तक इस पद पर रहेंगे. उनके बाद जस्टिस सूर्यकांत का नंबर आएगा. जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 से 9 फरवरी 2027 तक करीब सवा साल इस पद पर रहेंगे.

9 फरवरी 2027 को जस्टिस सूर्यकांत के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस विक्रम नाथ चीफ जस्टिस बन सकते हैं. जस्टिस विक्रम नाथ 4 महीने तक चीफ जस्टिस रहेंगे. उनके बाद जस्टिस बीवी नागरत्ना चीफ जस्टिस बन सकतीं हैं. हालांकि, वो इस पद पर सिर्फ 36 दिनों तक ही रहेंगी. जस्टिस बीवी नागरत्ना देश की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी.

चीफ जस्टिस की सैलरी कितनी होती है?

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और उनके जजों की सैलरी आखिरी बार जनवरी 2016 को रिवाइज हुई थी.

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सैलरी 2.80 लाख और उनके जजों की सैलरी 2.50 लाख रुपये हर महीने होती है. यानी कि जस्टिस खन्ना को अब तक 2.50 लाख रुपये सैलरी मिल रही थी, लेकिन चीफ जस्टिस बनने के बाद उन्हें 2.80 लाख रुपये सैलरी मिलेगी. 

रिटायरमेंट के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को सालाना 16.80 लाख और जजों को 15 लाख रुपये पेंशन मिलती है. इसके साथ ही 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी भी दी जाती है.

Advertisement

वहीं, सभी राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को हर महीने 2.50 लाख और जजों को 2.25 लाख रुपये सैलरी मिलती है. रिटायरमेंट के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सालाना 15 लाख और जजों को 13.50 लाख रुपये पेंशन मिलती है. हाईकोर्ट के जजों और चीफ जस्टिस को भी 20 लाख रुपये की ग्रेच्युटी मिलती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement