scorecardresearch
 

Prajwal Revanna: 'प्रज्वल रेवन्ना के आते ही डर जाती थीं महिलाएं', कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल की कहानी, जिसमें फंसे पूर्व PM के बेटे और पोते

कर्नाटक में सियासी भूचाल आ गया है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना कथित सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं. उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. ऐसे में जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?

Advertisement
X
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना. (फाइल फोटो)
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना. (फाइल फोटो)

Prajwal Revanna News: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का परिवार कथित सेक्स स्कैंडल में फंस गया है. देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

ये एफआईआर उनकी कुक की शिकायत पर दर्ज की गई है. कुक का दावा है कि वो रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है. ये एफआईआर होलेनरासीपुर थाने में दर्ज की गई है.

वहीं, इस पूरे मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी बनाई है. कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने एसआईटी जांच की मांग की थी. तीन सदस्यों की एसआईटी की अध्यक्षता एडीजीपी बिजय कुमार सिंह कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एसआईटी को जल्द से जल्द जांच पूरी करने का आदेश दिया है.

एचडी रेवन्ना होलेनरासीपुर से जनता दल (सेक्युलर) के विधायक हैं. वहीं, उनके बेटे प्रज्वल हासन सीट से लोकसभा सांसद हैं. प्रज्वल इस बार भी हासन से चुनाव लड़ रहे हैं. 26 अप्रैल को यहां वोट डाले जा चुके हैं. वहीं, कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने इसे भारत का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया है.

Advertisement

क्या लगे हैं आरोप?

रेवन्ना के घर पर काम करने वाली मेड ने एफआईआर दर्ज कराई है. उसने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(A) (यौन शोषण), 354(D) (पीछा करना), 506 (धमकाना) और 509 (बोलकर या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पीड़िता होलेनरासीपुर की रहने वाली है. उसका पति एचडी रेवन्ना की मिल्क डेयरी में मजदूरी करता है. दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है.

अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना की शादी के दौरान काम करने के लिए उसे बुलाया गया था. तभी से वो यहां काम कर रही थी. उसका आरोप है कि रेवन्ना उसे कमरे में बुलाते रहते थे. वहां छह और महिला कर्मचारी होती थीं. प्रज्वल रेवन्ना के घर आने पर सभी महिलाएं डर जाती थीं. घर में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों ने सावधान रहने को कहा था.

उसने आरोप लगाया है कि जब रेवन्ना की पत्नी नहीं होती थी, तब वो स्टोर रूम में बुलाते थे और फल देने के बहाने इधर-उधर छूते थे. वो साड़ी के पिन निकाल देते थे और यौन शोषण करते थे.

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक, महिलाएं जब किचन में काम कर रही होती थीं, तब प्रज्वल आकर उन्हें पीछे से गले लगा लेते थे और उनके पेट पर मुक्का मारते थे. महिला ने दावा किया है कि प्रज्वल उनकी बेटी को वीडियो कॉल करता था और उससे फ्लर्ट करने की कोशिश करता था. जिसके बाद उसकी बेटी ने प्रज्वल का नंबर ब्लॉक कर दिया.

पीड़िता का कहना है कि हाल ही में प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन शोषण वाले वीडियो वायरल हुए हैं, जिसे देखर वो डर गई थी. पति भी शक करने लगा था और डर था कि अगर हमारा वीडियो भी बाहर आ गया तो क्या करेंगे. 

वीडियो भी हो रहे वायरल

कुछ दिनों से हासन में अश्लील वीडियो भी वायरल हो रहे थे, जिसमें कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना दिखाई दे रहे थे. इसके बाद राज्य महिला आयोग ने एसआईटी जांच की मांग की थी.

वहीं, प्रज्वल ने अपने पोलिंग एजेंट पूर्णचंद्र तेजस्वी के माध्यम से आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. प्रज्वल ने वायर वीडियो में छेड़छाड़ करने का दावा किया है.

पेनड्राइव में सेक्स वीडियोज की भरमार!

इस बीच बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा की एक चिट्ठी भी सामने आई है, जो उन्होंने पिछली साल दिसंबर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को लिखी थी. 

Advertisement

आठ दिसंबर 2023 को लिखी इस चिट्ठी में देवराजे गौड़ा ने दावा किया था कि उनके पास एक पेनड्राइव है, जिसमें महिलाओं के यौन शोषण के करीब तीन हजार वीडियो हैं.

देवराजे ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया था कि प्रज्वल रेवन्ना समेत एचडी देवेगौड़ा के परिवार के कई नेताओं पर गंभीर आरोप हैं और जेडीएस के साथ हम गठबंधन में हैं. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास एक पेनड्राइव है, जिसमें कुल 2,976 वीडियो हैं. इन वीडियोज में कुछ महिला सरकारी अफसर भी दिख रहीं हैं. इन वीडियो का इस्तेमाल सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल रहने के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सेक्स वीडियो, पेन ड्राइव, ब्लैकमेल..., पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पोते के मामले में बीजेपी नेता ने अपनी चिट्ठी में क्या किए थे दावे

विदेश भागे प्रज्वल!

वहीं, मामला सामने के बाद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रज्वल बेंगलुरु से जर्मनी चले गए हैं. सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में भी प्रज्वल के देश से बाहर जाने की बात कही गई है.

कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने मीडिया से कहा कि अगर प्रज्वल विदेश चले गए हैं, तो उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी एसआईटी की है. 

Advertisement

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि मीडिया में बताया जा रहा है कि वो भाग गया है. ये अक्षम्य अपराध है. ये शर्मनाक है. वो एक सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते हैं. वो उसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां से पूर्व प्रधानमंत्री सांसद थे.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रज्वल के चाचा कुमारस्वामी ने कहा कि अगर वो विदेश में हैं तो उन्हें वापस लाना एसआईटी की जिम्मेदारी है.

रेवन्ना का क्या है कहना?

इस पूरे मामले पर एचडी रेवन्ना का कहना है कि ये सब एक साजिश है. उन्होंने कहा कि वो डरकर भागने वालों में से नहीं हैं. 

उन्होंने माना कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो 4-5 साल पुराने हैं. उन्होंने इन वीडियो के साथ छेड़छाड़ या गड़बड़ी होने की बात नहीं कही. उन्होंने कहा कि ये उनके खिलाफ एक साजिश है और वो इस बारे में जानते हैं.

प्रज्वल के विदेश जाने पर एचडी रेवन्ना ने कहा कि वो वैसे भी विदेश जाने वाला था, उसे नहीं पता था कि उसके खिलाफ एफआईआर होने वाली है. 

उन्होंने कहा कि 40 साल से कांग्रेस सरकार में हमने कई जांचों का सामना किया है, चाहे वो सीआईडी हो या एसआईटी. उनकी सरकार है, उन्हें जांच करने दीजिए.

Advertisement

पिता-बेटे को पार्टी से निकालने की मांग

सारा मामला सामने आने के बाद अब जेडीएस में भी पिता-बेटे को पार्टी से निकालने की मांग तेज हो गई है. बेंगलुरु से जेडीएस विधायक समृद्धि मंजूनाथ ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर दोनों को पार्टी से निकालने की मांग की है.

उन्होंने लिखा कि जिनकी वजह से जनता के सामने पार्टी का सिर झुका है, उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि एचडी देवेगौड़ा और कुमारस्वामी को सही फैसला लेना है और यही सही समय है. उन्होंने कहा कि पार्टी का भविष्य अब आपके फैसले पर निर्भर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement