scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: पहले चरण की सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज, जानें BJP और कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ रही

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इससे पहले 27 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की 27 मार्च को आखिरी तारीख है. पहले चरण में 102 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इनके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे.

Advertisement

पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस दिन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 27 मार्च को 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन की आखिरी तारीख है. बिहार में त्योहारों के चलते नामांकन की आखिरी तारीख 28 मार्च है.

किसकी कितनी सीटें?

इस बार का लोकसभा चुनाव बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी पार्टियों के इंडिया ब्लॉक के बीच हो रहा है. 

पहले चरण की 102 सीटों में से 77 पर बीजेपी लड़ रही है. जबकि, 23 सीटों पर एनडीए की दूसरी पार्टियां मैदान में हैं. एक सीट पर अभी घोषणा बाकी है.

इसी तरह, इंडिया ब्लॉक ने भी पहले चरण की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस को 57 सीटें मिली हैं. जबकि, इंडिया ब्लॉक की दूसरी पार्टियां 42 सीटों पर लड़ रही है. दो सीटों पर अब भी किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चुनौती देंगे. ओम बिरला राजस्थान की कोटा सीट से सांसद हैं.

पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग?

अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान-निकोबार (1), जम्मू-कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी (1).

30 मार्च तक नाम वापसी

पहले चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. हालांकि, बिहार में ये तारीख 28 मार्च तक है. बिहार में 28 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है, जबकि 30 मार्च को स्क्रूटनी होगी. 

बिहार में 2 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है. जबकि, बाकी राज्यों में नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च है. 

18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. जबकि, उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement