scorecardresearch
 

जिस व्लादिमीर पुतिन से सारा रूस डरता है, किस हिम्मतवाले ने की उनकी पूर्व-पत्नी से शादी, कितना दौलतमंद?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में कहा जाता है कि उनके विरोधी या तो गायब हो जाते हैं, या रहस्यमयी मौत मरते हैं. डिवोर्स के बाद शायद ही किसी को अंदाजा रहा हो कि उनकी पूर्व पत्नी दोबारा शादी करेंगी. लेकिन ऐसा हुआ. ल्यूडमिला ने 21 साल छोटे युवक से न केवल शादी की, बल्कि दोनों आलीशान ढंग से रहते हैं. विरोधी खेमा आरोप लगाता है कि खुद पुतिन इनकी शानोशौकत पर पैसे लगाते हैं.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूर्व पत्नी ल्यूडमिला के साथ.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूर्व पत्नी ल्यूडमिला के साथ.

व्लादिमीर पुतिन की वजह से रूस लगातार चर्चा में रहता है. पसंद करें या न करें लेकिन ये बात हर कोई मानता है कि आज की राजनीति में वो सबसे ताकतवर नेताओं में है. पुतिन की इमेज ऐसे लीडर की भी है, जिससे सब डरें. ऐसे में 30 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद जब उनकी पूर्व पत्नी ल्यूडमिला ने एक कारोबारी से शादी कर ली, और ठसक से रहती रहीं, तो हैरानी लाजिमी है. जानिए, कौन है दुनिया के सबसे मजबूत लीडर की एक्स-वाइफ और जिससे शादी की, रूस में उसकी कितनी पहुंच है.

कैसी थी पुतिन की लव-स्टोरी 

अस्सी की शुरुआत थी, जब पुतिन की मुलाकात ल्यूडमिला से हुई. वे तब सोवियत संघ की आधिकारिक एयरलाइंस एयरोफ्लोत में एयरहोस्टेस हुआ करती थीं. दोनों एक कॉमन परिचित के घर मिले. इस घटना के कुछ ही समय बाद जुलाई 1983 में दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement

क्या करते थे तब पुतिन

वे उस दौरान कोई लीडर या नामी शख्स नहीं, बल्कि इंटेलिजेंस एजेंसी केजीबी में फॉरेन इंटेलिजेंस अफसर हुआ करते थे. इस दौरान वे अंडरकवर रहते हुए कई तरह के काम करते. कहा जाता है कि उन्होंने एक जूता कंपनी के सेल्समैन का भी काम किया था. 

शादी के बाद ल्यूडमिला ने एयरहोस्टेस का करियर छोड़कर कई दूसरे काम किए. वे जर्मन भाषा की ट्रांसलेटर भी रहीं. यहां तक कि पुतिन के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले तक एक कंपनी में फोन कॉल उठाने और मीटिंग्स के लिए कोऑर्डिनेशन का काम तक किया. इसी दौरान उनकी दो बेटियां हो चुकी थीं. 

lyudmila ocheretnaya husband after divorce with vladimir putin russia photo Reuters

दोनों के बीच तनाव की खबरें आती रहीं 

व्लादिमीर पुतिन के राजनैतिक तौर पर शक्तिशाली होने के बाद भी फर्स्ट लेडी उस तरह सामने नहीं आती थीं, जैसा आमतौर पर होता है. वे लाइमलाइट से दूर रहतीं. पब्लिक गेदरिंग में अपने पति के पक्ष में कोई बात बोलने से बचती दिखती थीं. रूसी मीडिया अक्सर इस तरह की कानाफूसी करता रहता. रॉयटर्स ने लिखा था कि फर्स्ट लेडी के अपने सपने थे, लेकिन राष्ट्रपति को लगता था कि पत्नी को नर्म और लचीला होना चाहिए. ऐसे में ल्यूडमिला काफी खुश कभी नहीं दिखीं. 

Advertisement

जून 2013 में इन बातों को विराम मिला, जब पुतिन और ल्यूडमिला ने खुद राष्ट्रपति पैलेस में अलगाव की बात कही. सालभर के भीतर ये कपल आधिकारिक तौर पर अलग हो गया था. 

डिवोर्स के बाद भी पुतिन थे नर्म

लीगल अलगाव के बाद भी पुतिन अपनी पत्नी से पूरी तरह अलग नहीं हुए. साल 2014 के एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे दोबारा शादी पर पूछा गया तो तुरंत जवाब मिला- पहले वे ल्यूडमिला को शादी करता देखना चाहेंगे, फिर अपने बारे में सोचेंगे. मॉस्को टाइम्स में ये पूरी बात छपी थी. 

lyudmila ocheretnaya husband after divorce with vladimir putin russia photo Getty Images

इस बीच एक दूसरी लव-स्टोरी पक रही थी

अगले दो सालों के भीतर ल्यूडमिला ने अर्तुर ओचेरत्नी से शादी कर ली. ल्यूडमिला और उनके पति में 20 साल से ज्यादा का फासला था. पहले इस शादी के बारे में किसी को पता नहीं था. सरनेम बदलने से लो-प्रोफाइल होकर रहती ल्यूडमिला के नए रिश्ते का सबको पता लगा. इसके बाद सब अर्तुर की जांच-पड़ताल में लग गए. 

क्या करते थे अर्तुर

59 साल की उम्र में जब ल्यूडमिला ने पुतिन को डिवोर्स दिया, उससे पहले से ही वे अर्तुर को जानती थीं. वे एक इवेंट एजेंसी के जनरल डायरेक्टर थे, जो बड़े-बड़े क्लाइंट्स के लिए इवेंट ऑर्गेनाइज करते. सरकारी लोग और पार्टियां भी उनकी क्लाइंट थीं. इसी दौरान उनकी ल्यूडमिला से मुलाकातें हुईं. हालांकि इन भेंट-मुलाकातों का कोई दस्तावेज नहीं क्योंकि इसपर दोनों ने ही कभी कोई बयान नहीं दिया. 

Advertisement

बेहद शानदार विला में रहते हैं

पुतिन से तलाक की घटना के साथ-साथ एक और बात हुई. अर्तुर ने एक मिनी-पैलेस खरीदा, जो कथित तौर पर पुतिन की बेटी कैथरीन की विला के करीब है. साल 2016 में सरनेम बदलने के बाद से ल्यूडमिला आधिकारिक तौर पर वहीं रहने लगीं. बेहद आलीशान ये विला फ्रांस में समुद्र किनारे बनी हुई है.

कुछ साल पहले एक फ्रेंच रियल इस्टेट प्रकाशन ने इसके इंटीरियर की जानकारी दी थी, जिससे पला लगा कि ल्यूडमिला का नया घर किसी मायने में पुतिन के पैलेस से कम नहीं. यहां 5 हजार स्क्वायर मीटर का प्राइवेट पार्क भी है, जहां अक्सर म्यूजिक कंसर्ट आयोजित होते रहते हैं. 

lyudmila ocheretnaya husband after divorce with vladimir putin russia photo Getty Images

कम ही जानकारी पब्लिक डोमेन में

पुतिन, उनकी एक्स-वाइफ और दो बेटियों के बारे में तो पब्लिक में जानकारी बहुत कम है, लेकिन मजेदार ये है कि ल्यूडमिला के वर्तमान पति के बारे में भी कोई खास दस्तावेज नहीं, जो उनके बारे में सब बता जाए. विला खरीदते हुए उन्होंने फ्रेंच सरकार को जो भी कागज सौंपे होंगे, उनसे ये पता लगा कि वे मॉस्को के पास किसी छोटे शहर में जन्मे, जहां ज्यादातर लोग वर्किंग क्लास थे. अर्तुर की पढ़ाई भी सामान्य स्टेट स्कूल में हुई. 

लगता रहा सरकारी मदद लेने का आरोप

Advertisement

अर्तुर एक इवेंट कंपनी के जीएम रहे, जबकि उनकी पत्नी यानी ल्यूडमिला एक एनजीओ चलाती हैं. पुतिन के पावर में आने के बाद बने एनजीओ की मॉस्को में खूब बड़ी इमारत है. उसे लगातार सरकारी फंडिंग भी मिलती है. यहां तक कि कई बार अनाधिकारिक सहायता जैसी बातें भी होती रहीं. ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट का मानना है कि न तो अर्तुर और न ही ल्यूडमिला के पास दौलत का भंडार है, बल्कि शाही घर और शान से भरी जिंदगी के लिए सरकारी खजाने से पैसे जा रहे हैं. पुतिन के कट्टर विरोधी माने जाते एलेक्सी नवलनी, जिनकी कुछ हफ्तों पहले ही कैद में मौत हो गई, के सहयोगियों ने भी ऐसे आरोप लगाए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement