scorecardresearch
 

5KM लंबा ट्रैक, 16 खतरनाक मोड़, 370 की स्पीड में हवा से बात करती बाइक्स... जानें- MotoGP भारत के बारे में सबकुछ

MotoGP Race: ग्रेटर नोएडा में पहली बार दुनिया के बेहतरीन बाइक राइडर्स का जमावड़ा जुट रहा है. दुनिया की 41 टीमों के 82 राइडर्स यहां हैं. वो इसलिए क्योंकि ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में MotoGP रेस हो रही है.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में MotoGP रेस हो रही है.
ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में MotoGP रेस हो रही है.

जहां रफ्तार आपके होश उड़ा दे... जहां का रेसिंग ट्रैक दुनिया के चार सबसे बेहतरीन में से एक हो... जहां क्रिकेट, हॉकी या फुटबॉल से भी ज्यादा रोमांच मिले...

Advertisement

हम बात कर रहे हैं दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की. यहां तीन दिन MotoGP रेस हो रही है. इसमें दुनियाभर की 41 टीमों के 82 राइडर्स हिस्सा ले रहे हैं. यहां का ट्रैक इतना जबरदस्त है कि यहां बाइक्स की स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा ऊपर पहुंच सकती है. 

रफ्तार का ये रोमांच 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दिखेगा. ये पहली बार है जब भारत में मोटो जीपी MotoGP रेस हो रही है. इससे पहले 2011 में यहां Formula One रेस हुई थी. 

बाइक राइडर्स तीन दिन में तीन इवेंट्स में हिस्सा लंगें. पहला- MotoGP, दूसरा- Moto2 और तीसरा- Moto3. 41 में से 11 टीम MotoGP, 16 टीम Moto2 और 14 टीमें Moto3 में हिस्सा लेंगी. 

तीन दिन तक चलने वाली इस रेस में दो दिन प्रैक्टिस और क्वालिफाइंग सेशन होंगे. आखिरी दिन तीनों इवेंट्स के फाइनल मुकाबले होंगे. Moto3 में भारत के कदाई यासीन अहमद भी भाग लेंगे. उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिली है.

Advertisement

कैसा है वो ट्रैक जहां दौड़ेंगी बाइक्स?

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को दुनिया में सबसे तेज और ज्यादा रोमांचक मोटर रेसिंग सर्किट में से एक के रूप में डिजाइन किया गया है. 

इस सर्किट में बने रेसिंग ट्रैक का उद्घाटन 18 अक्टूबर 2011 को हुआ था. यहां 26 अक्टूबर 2011 को पहली Formula One Indian Grand Prix रेस हुई थी. 

ये पूरा ट्रैक 5.14 किलोमीटर का बना है. रफ्तार के लिए यहां दो लंबे स्ट्रेच बने हैं. एक स्ट्रेच 1.24 किलोमीटर तो दूसरा 900 मीटर लंबा है. 

इस ट्रैक में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, ताकि बाइक राइडर्स ज्यादा से ज्यादा स्पीड हासिल कर सकें. उम्मीद है कि यहां स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट सकता है.

अभी तक MotoGP रेस में 366.1 किमी प्रति घंटा का रिकॉर्ड है. इसे साउथ अफ्रीकी राइडर ब्रैड बाइंडर ने इटली जीपी में बनाया था. उम्मीद है कि भारत में 370 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड पहुंच सकती है.

ट्रैक की सतह को ऐसे डिजाइन किया गया है, ताकि बाइक के टायर अपना कंट्रोल न खोएं और कोई हादसा न हो.

16 मोड़ है ट्रैक हैं

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को ट्रैक को दुनिया में सबसे सेफ माना गया है. MotoGP और Formula One के लिए दुनिया में सिर्फ चार ट्रैक हैं और उनमें से एक भारत में है.

Advertisement

5.14 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर 16 मोड़ हैं. पहला मोड़ दाएं साइड में है. दूसरा और तीसरा मोड़ सिर्फ 14 मीटर का है. तीसरा मोड़ पर 1.24 किलोमीटर का लंबा स्ट्रैच बना है, ताकि स्पीड बढ़ सके.

इसका आखिरी मोड़ जो है वो ढलान में बना है. यहां बाइक रेसिंग और रोमांच हो जाती है. क्योंकि स्पीड बनाए रखने और कंट्रोल करना बहुत चुनौतीभरा होता है. 

कैसे होगी यहां रेस?

MotoGP के पूरे सीजन में कुल 21 रेस होती है. एक रेस 100 से 130 किलोमीटर की होती है, जो लगभग 45 मिनट तक चलती है.

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की लंबाई 5.14 किलोमीटर है. इसमें 24 लैप्स होंगे. इस हिसाब से ये रेस करीब 118 किलोमीटर की होगी.

चैम्पियनशिप में जो टीम और राइडर्स सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करते हैं, वो चैम्पियन बनती है. पहले स्थान पर आने वाले को 25 प्वॉइंट मिलते हैं. दूसरे वाले को 20 और तीसरे को 16.

5 प्वॉइंट्स में समझें MotoGP के बारे में सबकुछ

1. बाइक्सः ये साधारण बाइक्स नहीं होतीं. इन्हें खास डिजाइन किया जाता है. ये न तो बिक्री के लिए होती हैं और न ही इन्हें सार्वजनिक सड़कों पर चलाया जा सकता है. इसका इंजन 1000 सीसी का होता है और वजन 150 किलो. इसकी टॉप स्पीड 340 किमी प्रति घंटा होती है. MotoGP में 1000 सीसी, Moto2 में 765 सीसी और Moto3 में 250 सीसी की बाइक का इस्तेमाल होता है.

Advertisement

2. नियमः इंजन और टायर्स की संख्या सीमित होती है. सभी 21 रेसों के लिए 8 इंजन इस्तेमाल हो सकते हैं. हरेक टीम के पास पूरे वीकेंड के लिए 22 टायर होंगे. इनमें से 10 आगे और 12 पीछे के पहिए होंगे.

3. स्कोरिंगः रेस के चैम्पियन को 25 प्वॉइंट मिलते हैं. दूसरे नंबर वाले को 20, तीसरे वाले को 16 और चौथे पर आने वाले को 13 प्वॉइंट मिलते हैं. पांचवीं पोजिशन वाले को 11 प्वॉइंट दिए जाते हैं. 

4. फाइनल रेसः ये रविवार को होती है. इस दिन की शुरुआत 20 मिनट के वार्म-अप सेशन (Moto2 और Moto3 के लिए 10 मिनट तक) के साथ होती है, जिसके कुछ घंटों बाद फाइनल रेस होती है. 

5. आयोजकः 1991 से डोर्ना स्पोर्ट्स MotoGP का आयोजक है. दुनियाभर में कमर्शियल और टीवी राइट्स है. डोर्ना स्पोर्ट्स ने फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स को 7 साल के लिए भारत में रेस आयोजित करने के अधिकारों का लाइसेंस दिया है. भारत की पहली MotoGP रेस का टाइटल स्पॉन्सर का इंडियन ऑयल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement