scorecardresearch
 

अमेरिका में चल रही रिपब्लिकन्स की बैठक, डेमोक्रेट्स की अगले महीने, क्या होता है इसमें, क्यों मानी जाती है जरूरी?

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में रिपब्लिकन्स की बैठक शुरू हो चुकी, जिसमें ट्रंप को आधिकारिक तौर पर पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का चेहरा घोषित किया गया. इसी तरह की बैठक सत्ता पार्टी यानी डेमोक्रेट्स भी करेंगे, जिसमें तय होगा कि उनकी तरफ से कौन उम्मीदवार है. दोनों ही पार्टियों के कन्वेंशन क्या हैं और क्यों अमेरिकी जनता इसे काफी उम्मीद से देखती है?

Advertisement
X
रिपब्लिकन्स के बाद डेमोक्रेट भी बैठक करने वाले हैं. (Photo- AP)
रिपब्लिकन्स के बाद डेमोक्रेट भी बैठक करने वाले हैं. (Photo- AP)

नवंबर में अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बड़ी घटना हुई. चुनावी रैली के दौरान हुई गोलीबारी में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप घायल हो गए. इसके बाद से बड़ा तबका खुलकर ट्रंप के सपोर्ट में आ गया. अब दोनों पार्टियों की नेशनल कन्वेंशन हो रही है. माना जा रहा है कि अटैक की घटना के बाद कुछ बड़ा उलटफेर हो सकता है. 

Advertisement

नामों का हुआ एलान

विस्कॉन्सिन में सोमवार को शुरू हुई रिपब्लिकन्स की बैठक अगले तीन दिन चलेगी. पहले ही रोज इसमें डोनाल्ड ट्रंप को 2024 राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके बाद ट्रंप ने जेडी वेन्स को उप-राष्ट्रपति पद का कैंडिडेट बनाने का एलान किया. ट्रंप के पक्ष में फिलहाल 2,243 रिपब्लिकन नेता हैं, जो नॉमिनेशन के लिए जरूरी नंबर से लगभग दोगुना है. ऐसे में ट्रंप का ही कैंडिडेट चुना जाना पहले से तय था. इस दिन अलग-अलग डेलिगेट्स के रोल भी तय हुए. 

चार दिनों की थीम तय 

इस हाई प्रोफाइल बैठक की रोज अलग थीम होगी. सोमवार की थीम है- मेक अमेरिका वेल्दी अगेन. मंगवार को मेक अमेरिका सेफ अगेन, बुधवार को मेक अमेरिका स्ट्रॉन्ग अगेन और गुरुवार को मेक अमेरिका ग्रेट वन्स अगेन.  सेंटर थीम एक ही है- मेक अमेरिका, ग्रेट अगेन. ट्रंप अपनी रैलियों में लगातार ये बात दोहराते भी रहे. माना जाता है कि इससे युवा वोटरों समेत दक्षिणपंथी वोटर उनसे सीधे कनेक्ट कर पा रहे हैं. 

Advertisement

convention republicans and democrats amid donald trump assassination attempt photo AP

विस्कॉन्सिन के मिलवाउकी शहर में ये बैठक हो रही है. इसे चुनने के पीछे भी खास मकसद बताया जा रहा है. असल में ये जगह डेमोक्रेट्स का गढ़ रही. यहां पर कन्वेंशन का मतलब है कि ट्रंप की अगुआई में पार्टी अपनी ताकत दिखा रही है. साथ ही साथ घायल होने दो दिनों के भीतर ही पट्टी बांधे ट्रंप का वहां होना एक शक्तिशाली लीडर की इमेज दिखाएगा, जिससे नए वोटर जुड़ सकते हैं. 

गुरुवार को ट्रंप समेत उप-राष्ट्रपति पद के दावेदार भाषण देंगे. इन्हें टीवी पर भी दिखाया जाएगा. ये एक तरह से राष्ट्रपति पद की बहस के बाद सबसे बड़ा मौका है, जहां वोटरों पर असर छोड़ा जाता है. 

पार्टी की नीतियां क्या हैं?

रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों का एक औपचारिक बयान हाल में जारी हुआ. लगभग 16 पन्नों के मेनिफेस्टो में अबॉर्शन से लेकर शरणार्थियों जैसे मुद्दों पर ट्रंप सरकार का रुख बताया गया है. लेकिन ये राज्यों के मुताबिक बदलता भी रहेगा. 

इसमें ये भी वादा है कि ट्रंप अगर सत्ता में आए तो अमेरिका में एक बड़ा मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनेगा. साथ ही उन लोगों को बाहर किया जाएगा जो देश में अवैध रूप से आ बसे हैं. टैक्स में कटौती की भी बात है. 

convention republicans and democrats amid donald trump assassination attempt photo AP

डेमोक्रेटिक पार्टी की बैठक कब

ये 19 से 22 अगस्त को शिकागो में होगी. जो बाइडेन फिलहाल पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार दिख रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में उनकी क्षमता पर कई सवाल होने लगे. बहस के दौरान वे चुप या कन्फ्यूज भी दिखे. इसके बाद से उन्हें रिप्लेस करने की बात हो रही है. हो सकता है कि बैठक में पार्टी बड़ा फैसला लेते हुए ऐसा कर भी दे. फिलहाल पार्टी का एजेंडा आधिकारिक तौर पर जारी नहीं हुआ है. 

Advertisement

कन्वेंशन में परिवार भी होते हैं 

दोनों ही पार्टियों की बैठक में राष्ट्रपति पद के दावेदार के परिवार भी शामिल होते हैं. वे अपने पिता या मां के बारे में बात करते और पद के लिए उनकी वकालत करते हैं. कई बार टीवी पर ये भी ब्रॉडकास्ट किया जाता है. फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के परिवार से उनके छोटे बेटे शामिल हो सकते हैं, वहीं पत्नी उपस्थित तो रहेंगी लेकिन बोलेंगी या नहीं, इसपर कोई पक्की बात नहीं कही जा रही. बेटी इवांका ट्रंप के काफी करीब मानी जाती रहीं, लेकिन उनके बारे में ये भी तय नहीं कि वे बैठक का हिस्सा बनेंगी.

वहीं अगर जो बाइडेन की बात करें तो उनकी पत्नी इसका हिस्सा होंगी. बेटा लंबे समय से विवादों में है तो हो सकता है कि उन्हें आयोजन से दूर रखा जाए. इसकी भी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement