scorecardresearch
 

BJP को 370 से ज्यादा सीटें कैसे जिता सकते हैं PM मोदी? करने होंगे ये 3 काम

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 पार सीटें मिलने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस लक्ष्य को पार कैसे किया जाएगा, ये भी बताया है. लेकिन अगर इस लक्ष्य को हासिल करना है तो एनडीए को ये तीन काम सुनिश्चित करना होगा.

Advertisement
X
बीजेपी ने 2024 में 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
बीजेपी ने 2024 में 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर '400 पार' का नारा दिया है. हरियाणा के रेवाड़ी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगा. वहीं, अकेले बीजेपी अपने दम पर 370 का आंकड़ा पार करेगी. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, '2013 में जब बीजेपी ने मुझे पीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था. उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था. अब मैं फिर रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रहे हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार.'

इससे पहले इसी हफ्ते एक रैली में पीएम मोदी ने ये भी बताया था कि बीजेपी 370 से ज्यादा सीटें कैसे हासिल कर सकती है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'पिछले तीन चुनावों में आपके यहां पोलिंग बूथ में क्या रिजल्ट आया था, वो निकालिए. पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े थे, उसका हिसाब निकालिए. फिर उसमें जिस-जिस समय सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, उसको लिख लो. फिर आप तय करना कि अब जो ज्यादा से ज्यादा वोट बूथ में मिले थे, उसमें इस बार 370 नए वोट जुड़ने चाहिए. यानी, आपके पोलिंग बूथ में जितने वोट पहले मिले थे, उसमें इस बार मेहनत करके 370 वोट ज्यादा लाना है.'

Advertisement

कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी का ये कहना था कि 370 के पार जाना है तो बूथ पर 370 वोट ज्यादा पड़ने चाहिए. लेकिन क्या इससे ऐसा हो सकता है? एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, अगर बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटें हासिल करनी हैं, तो उसे इन तीन चीजों पर काम करना होगा.

1. गढ़ बनाए रखना होगा

जम्मू-कश्मीर और 12 राज्यों- बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गोवा बीजेपी का मजबूत गढ़ हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां एनडीए का स्ट्राइक रेट 94% का रहा था. यानी, बीजेपी ने यहां की 210 में से 198 सीटें हासिल की थी.

2. नई जगहों पर सीटें बढ़ानी होंगी

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, असम, पंजाब, कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में एनडीए को अपनी सीटें बढ़ानी होंगी. पिछले चुनाव में एनडीए का स्ट्राइक रेट 40% रहा था. इन राज्यों में लोकसभा की 285 सीटें आती हैं और अगर बीजेपी को 161 सीटें जीतनी हैं तो उसे अपना स्ट्राइक रेट 57 फीसदी पर ले जाना होगा.

3. महाराष्ट्र में शिवसेना की सीटें बरकरार रखना होगा

2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं. कुल मिलाकर एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं. लेकिन अब शिवसेना दो धड़ों में बंट चुकी है. इसलिए ये जरूरी है कि बीजेपी को यहां शिवसेना की पिछली सीटों को बरकरार रखना होगा. ये सुनिश्चित करना होगा कि शिवसेना (शिंदे गुट) यहां की कम से कम 18 सीटों पर जीत हासिल करे.

Live TV

Advertisement
Advertisement