scorecardresearch
 

देवभूमि के 6 दौरे, 6 खास ड्रेस... 6 तस्वीरों में देखें PM मोदी का केदारनाथ लुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर केदारनाथ में हैं. इस दौरान उन्होंने हिमाचल दौरे के दौरान गिफ्ट में मिली खास पोशाक पहन रखी थी. पीएम ने जो ड्रेस पहनी, उसे 'चोला डोरा' कहा जाता है. प्रधानमंत्री का केदारनाथ का ये छठा दौरा है. इससे पहले जब-जब पीएम मोदी केदारनाथ गए हैं, उनका पहनावा चर्चा में रहा है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का ये केदारनाथ का छठा दौरा था. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का ये केदारनाथ का छठा दौरा था. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर केदारनाथ में हैं. उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. 

प्रधानमंत्री बनने के बाद छठी बार केदारनाथ के दौरे पर पहुंचे मोदी ने खास ड्रेस भी पहनी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहनी, वो हिमाचल की खास 'चोला डोरा' पोशाक है. पीएम मोदी हाल ही में हिमाचल के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्हें यह ड्रेस गिफ्ट की गई थी.

प्रधानमंत्री मोदी इस बार दिवाली से तीन दिन पहले केदारनाथ पहुंचे हैं. पिछली साल दिवाली के अगले दिन केदारनाथ पहुंचकर उन्होंने पूजन-दर्शन किए थे. केदारनाथ के दौरों में प्रधानमंत्री मोदी का पहनावा सबसे खास रहा है.

पिछली बार पहनी थी खास पगड़ी

- 5 नवंबर 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली साल 5 नवंबर को केदारनाथ के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे और पूजा की थी. 

इस दौरान पीएम मोदी पहाड़ी टोपे पहने नजर आए थे. थोड़ी देर बाद उन्होंने ऊनी कैप पहन ली थी. इस दौरे में पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के पीछे आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का उद्घाटन भी किया था.

Advertisement

- 18 मई 2019

2019 के लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर केदारनाथ गए थे. इस दौरान भी उनका पहनावा चर्चा में था. 

इस दौरे में पीएम मोदी ने हिमाचली टोपी को अलग तरीके से पहने था. उन्होंने लद्दाख का मुख्य परिधान 'गौंछा' पहना था और कमर पर केसरिया गमछा बांधा था. इस दौरान उन्होंने हैलीपेड से केदारनाथ मंदिर तक का रास्ता पहाड़ी अंदाज में छड़ी लेकर तय किया था.

इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए थे. बाद में उन्होंने केदारनाथ धाम में एक गुफा में 18 घंटे तक साधना की थी.

- 7 नवंबर 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर 2018 को फिर केदारनाथ पहुंचे थे. ये उनका तीसरा दौरा था. इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी कोट-पैंट पहनकर केदारनाथ गए थे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की थी.

इस दौरे को लेकर थोड़ा विवाद भी हुआ था. दरअसल, पीएम मोदी मौजे पहनकर घूम रहे थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा था कि पीएम जूते पहनकर मंदिर में घूम रहे हैं.

- 20 अक्टूबर 2017

20 अक्टूबर 2017 को भी प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने गए थे. इस दौरान भी उनका पहनावा चर्चा का विषय बना था.

Advertisement

इस दौरे में पीएम मोदी ने कुर्ता-पायजामा पहन रखा था. ऊपर नीले रंग की जैकेट पहनी थी और उसके ऊपर ग्रे कलर की कोटी पहनी थी. 

पीएम मोदी ने शॉल भी ओढ़ रखा था. इस दौरान उन्होंने काला चश्मा भी पहन रखा था.

- 3 मई 2017

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का ये पहला केदारनाथ दौरा था. इस दौरान पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया था. आधे घंटे भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद बाहर आकर उन्होंने पुजारियों को खास स्मृति चिह्न भी भेंट किए थे.

इस दौरान पीएम मोदी जिस गाड़ी से मंदिर तक चले थे, वो भी चर्चा में रही थी. पीएम मोदी ने पहाड़ी रास्तों का सफर पोलारिस की ऑफ रोडर रेंजर 6X6 गाड़ी से तय किया था. इस गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है.

ये 28 साल में पहली बार था, जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था. पीएम मोदी से पहले वीपी सिंह ने यहां रुद्राभिषेक किया था.

पीएम के लिए खास रहा है केदारनाथ

चार धामों में से एक केदारनाथ प्रधानमंत्री मोदी के लिए खास रहा है. 2013 में जब केदारनाथ में आपदा हुई थी, तो उसके बाद भी पीएम मोदी यहां आए थे. 

Advertisement

ऐसा कहा जाता है कि 80 के दशक में पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर से ढाई किमी पहले मंदाकिनी नदी के किनारे गरुड़चट्टी में एक गुफा में रहकर साधना की थी.

मोदी 28 साल में पहली बार केदारनाथ जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. उनसे पहले 1980 में इंदिरा गांधी और 1989 में वीपी सिंह केदारनाथ आए थे.

 

Advertisement
Advertisement