scorecardresearch
 

सालों से पड़ोसी देशों में रहते सीरियाई नागरिक राजनैतिक भूचाल के बीच कर रहे घर वापसी, क्या है वजह?

सीरिया में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कंट्रोल कर लिया, जबकि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर जा चुके हैं. इसके बाद से जॉर्डन और लेबनान समेत तमाम देशों से शरणार्थी अपने मुल्क वापस लौट रहे हैं. यूनाइटेड नेशन्स के डेटा के अनुसार, दुनियाभर में सबसे ज्यादा शरणार्थियों में एक सीरियाई रिफ्यूजी हैं. ऐसा क्या हुआ, जो उन्हें देश छोड़ना पड़ा और अब वे क्यों वापस लौट रहे हैं?

Advertisement
X
सीरिया से सबसे ज्यादा लोगों ने दूसरे देशों में शरण ली हुई है. (Photo- Reuters)
सीरिया से सबसे ज्यादा लोगों ने दूसरे देशों में शरण ली हुई है. (Photo- Reuters)

सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच लगभग दो हफ्ते से चली आ रही जंग नए नोट पर थम चुकी. विद्रोहियों के राजधानी समेत तमाम बड़े शहरों पर कब्जे के साथ ही राष्ट्रपति बशर अल-असद ने देश छोड़ दिया. एक तरफ खुद राष्ट्रपति रूस में शरण लिए हुए हैं, दूसरी तरफ पिछले सालों में देश छोड़कर पड़ोसी देशों की शरण लिए हुए सीरियाई नागरिक अपने देश लौट रहे हैं. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रिफ्यूजी इसी देश से हैं. 

Advertisement

क्यों छोड़ना पड़ा देश

साल 2011 में सीरिया में गृह युद्ध शुरू हुआ. लड़ाई विद्रोही समूहों और असद सरकार के बीच थी. सरकार विरोधी गुटों का कहना था कि वे महंगाई, करप्शन के खिलाफ हैं. पहले सड़कों पर आंदोलन शुरू हुआ, जिसे अरब स्प्रिंग कहा गया. जल्द ही इसमें मिलिटेंट्स शामिल हो गए, जिन्हें विदेशी ताकतों का सपोर्ट था. हालात बिगड़ने लगे. पहले तो सीरियाई नागरिक अपने ही देश में विस्थापित होने लगे. जल्द ही वहां भी असुरक्षा बढ़ने पर वे पड़ोसी देशों की शरण लेने लगे. और फिर वे यूरोप और अमेरिका तक चले गए. पांच सालों से ज्यादा चली लड़ाई में शरणार्थियों ने देश लौट सकने की उम्मीद खो दी थी लेकिन अब असद सरकार के गिरने के साथ वे दोबारा लौट रहे हैं. 

किन देशों की शरण ली

यूनाइटेड नेशन्स हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज की मानें तो सीरिया के भीतर ही 7 मिलियन से ज्यादा नागरिक विस्थापित हैं, जबकि लगभग इतने ही लोग दूसरे देशों में शरण ले चुके. इनमें से तुर्की में सबसे ज्यादा लगभग साढ़े तीन करोड़ सीरियाई शरणार्थी हैं. इसके बाद लेबनान, जॉर्डन, जर्मनी और फिर ईराक है. इनमें से लगभग सारे ही मिडिल ईस्टर्न देश लगातार सीरिया के मामले में मध्यस्थता करने की कोशिश करते रहे ताकि उनके अपने देश से रिफ्यूजियों की आबादी घट सके. अब पड़ोसी देशों से उनकी वापसी शुरू हो चुकी है. 

Advertisement

rebel groups have toppled bashar assad regime refugees coming back photo Unsplash

अब क्यों लौट रहे अपने देश

ज्यादातर देशों में शरणार्थियों को लेबर मार्केट में औपचारिक एंट्री नहीं है. वे काम तो कर रहे हैं लेकिन छुटपुट या फिर थर्ड पार्टी के जरिए. सरकारी कामों या बड़े कामों से योग्यता के बाद भी उन्हें दूर रखा जाता है. अगर वे लेबर फोर्स में शामिल होना चाहें तो इसकी सजा भी है. मसलन, लेबनान वैसे तो सीरिया का मददगार है लेकिन अपने यहां शरण देने वालों के सामने उसने शर्त रख दी कि वे तभी अपना शरणार्थी स्टेटस रिन्यू करवा सकते हैं, जब वे वर्कफोर्स से दूर रहें. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए उनसे बाकायदा दस्तखत करवाया जाता है. 

मदद के लिए फंडिंग घटी

देशों के पास भी शरणार्थियों को देने के लिए कुछ खास नहीं. आमतौर पर यूनाइटेड नेशन्स की तरफ से इनके लिए कई प्रोग्राम चलते हैं. सीरिया को भी मदद मिल रही है. लेकिन ये समस्या एक दशक से भी ज्यादा लंबे समय तक खिंच गई और रिफ्यूजियों की आबादी भी काफी ज्यादा है. ऐसे में यूएनएचसीआर को भी फंडर्स की कमी होने लगी. कुछ साल पहले जब वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने हजारों शरणार्थियों को खाना पहुंचाने से इनकार कर दिया था, तब इस बात पर पहली बार ध्यान गया था. इसी के बाद कैंप्स से निकलकर रिफ्यूजी बाहर घूमने लगे और स्थानीय लोगों और उनके बीच तनाव बढ़ने लगा. 

Advertisement

ज्यादातर देशों में सीरियाई रिफ्यूजियों के लिए मेडिकल सुविधाएं भी काफी नहीं. जैसे जॉर्डन में बहुत से लोगों के पास फ्री हेल्थकेयर नहीं. खासकर वयस्कों के लिए. स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा, उनके बच्चों के पास फॉर्मल एजुकेशन की भी गुंजाइश कम है. इंटरनेशनल सपोर्ट के बगैर शरण दे चुके देश सीधे-सीधे उन्हें हटा नहीं रहे थे, लेकिन तमाम ऐसी बंदिशें लाद दी थीं कि वे खुद ही देश छोड़ना चाहें. ऐसे में असद सरकार के जाते ही रिफ्यूजी, खासकर पड़ोसी देशों में बसे लोग घर वापसी कर रहे हैं. 

rebel groups have toppled bashar assad regime refugees coming back photo AP

अब कैसी स्थिति है देश की

अरब स्प्रिंग के बाद से सीरिया की आर्थिक स्थिति कमजोर ही होती चली गई. साल 2020 में खाने की औसत कीमत दो सौ गुना से भी ऊपर चली गई. वहीं वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने माना कि देश में रहते लगभग साढ़े 12 मिलियन सीरियाई नागरिक खाने की कमी से जूझ रहे हैं. कोविड और फिर यूक्रेन में शुरू लड़ाई के बाद इस देश में कीमतें और ऊपर चली गईं. लेकिन चूंकि दूसरे देशों में भी सीरियाई शरणार्थियों को बेसिक सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहीं, लिहाजा वे वापस लौटने को ज्यादा सुरक्षित दांव मान रहे हैं. 

कितनी तैयारी है नागरिकों की वापसी की

फिलहाल सत्ता की कमान विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के हाथों में है. सालों पहले अल-कायदा से जुड़े इस संगठन का इतिहास काफी हिंसक रहा है, जो देश में चरमपंथ का हिमायती रहा. हालांकि इस बार वो मध्यमार्ग की तरफ चलता दिख रहा है लेकिन लंबे समय से राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता झेल रहे देश में समय कब, किस करवट बैठे, कहना आसान नहीं. ऐसे में एकदम से आए लाखों विस्थापितों को वो कैसे मैनेज करेगा, फिलहाल इसकी भी कोई रूपरेखा अब तक मीडिया में नहीं आ सकी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement