scorecardresearch
 

क्या रेप पीड़िता की तस्वीरें या नाम सोशल मीडिया पर डालना जुर्म है, BNS के तहत कितने सालों की कैद?

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप और हत्या केस में पीड़िता की तस्वीरें-नाम और पहचान बताने वाली पोस्ट्स को सोशल मीडिया से तुरंत हटाने की चेतावनी दी है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बर्बर हत्याकांड की शिकार डॉक्टर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखते हुए अदालत ने ये निर्देश दिया.

Advertisement
X
कोलकाता रेप और हत्या मामले पर पूरा देश उबल रहा है. (Photo- Reuters)
कोलकाता रेप और हत्या मामले पर पूरा देश उबल रहा है. (Photo- Reuters)

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट एक्शन मोड में है.चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई के दौरान कई बातें कहीं, साथ ही साथ लोगों को फटकार लगाई कि वे पीड़िता का नाम सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर रहे हैं. साल 2012 में दिल्ली गैंगरेप पीड़िता को भी असल नाम की बजाए निर्भया कहा गया था. जानिए, क्या होता है अगर कोई रेप पीड़िता की पहचान जाहिर कर दे. 

Advertisement

जजों की बेंच ने एक ऑर्डर पास करते हुए कहा कि सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मृतका की पहचान उजागर कर रहे हैं, जो कि गलत है. वे तुरंत सारी तस्वीरें, नाम, वीडियो समेत वे सारी चीजें प्लेटफॉर्म से हटा लें, जिससे पीड़िता की पहचान पता लगने का डर हो. 

किस सेक्शन के तहत पहचान पर बात

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) का सेक्शन 72 इस बारे में बात करता है. कोई भी शख्स या समूह अगर किसी ऐसे व्यक्ति की पहचान जाहिर करता, उसकी तस्वीरें छापता, सोशल मीडिया या टीवी पर दिखाता है, जिसके साथ यौन शोषण हुआ हो, या जिसने ये आरोप लगाया हो, ऐसे मामले में आइडेंटिटी जाहिर करने वाले व्यक्ति को कुछ महीनों से लेकर दो साल की कैद हो सकती है. बता दें कि बीएनएस के 64 से लेकर 71 तक के सेक्शन्स में महिलाओं और बच्चों के साथ रेप और यौन दुर्व्यवहार पर बात होती है. 

Advertisement

kolkata rg kar hospital kolkata punishment for disclosing rape victim identity supreme court photo PTI

कानून के तहत कब-कब छूट

बीएनएस के सेक्शन 72 में कई अपवाद भी हैं, जब रेप पीड़िता की पहचान जाहिर करने वाले को सजा नहीं होती. इस धारा का दूसरा हिस्सा कहता है कि पीड़िता की मौत की स्थिति में तब ही उसकी पहचान उजागर की जा सकती है, जब ऐसा किया जाना बेहद जरूरी लगे. इस बारे में फैसला लेने का अधिकार भी सेशन जज के स्तर या उससे आगे के स्तर के अधिकारियों को ही है. 

शीर्ष अदालत ने ये भी कहा था कि अगर रेप पीड़ित वयस्क है और खुद अपनी इच्छा से, बिना किसी दबाव अपनी पहचान जाहिर करने का फैसला ले, तो इस बारे में किसी को कोई एतराज नहीं हो सकता. लेकिन ये तय करने का अधिकार केवल उसका है. 

यूपी के हाथरस केस में भी कुछ लोगों ने पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी. तब भी कोर्ट ने सख्ती से कहा था कि मौत के बाद भी पीड़िता या उसके परिवार की गरिमा से समझौता नहीं किया जा सकता. ये सिर्फ तभी हो जब इससे इंसाफ मिलने में मदद हो रही हो. 

पहचान जाहिर न करने का निर्देश क्यों

सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे कई मामलों का हवाला दिया, जहां पीड़िता के नाम का खुलासा होने के बाद उसे और उसके परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ीं. पहचान का खुलासा हो जाने के बाद बहुत से लोग असंवेदनशीलता में उनके जख्मों को कुरेदते हैं. यहां तक कि पीड़िता चाहकर भी सामान्य जिंदगी में लौट नहीं पाती. रेप के बाद इस अतिरिक्त तकलीफ से बचाने के लिए अदालतें पीड़िता की पहचान गुप्त रखने की बात करती रहीं. ये बात दुनिया के लगभग सारे देशों में है. 

Advertisement

kolkata rg kar hospital kolkata punishment for disclosing rape victim identity supreme court photo AFP

पुलिस के लिए भी निर्देश

कोर्ट ने समय-समय पर पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे केस से जुड़े दस्तावजों को सावधानी से हैंडल करें. जिन रिपोर्ट्स में पीड़िता की पहचान हो, उन्हें सीलबंद करके ही जांच एजेंसियों या कोर्ट तक पहुंचाया जाए ताकि गोपनीयता बनी रहे. 

सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार दोहराया कि ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट को पीड़ितों की गोपनीयता बनाए रखने की जरूरत है. किशोरों और रेप पीड़िताओं से जुड़े मामलों में पहचान छिपाने के लिए X या इसी तरह के नामों का इस्तेमाल किया जाता है. बीएनएस का सेक्शन 72 पहले आईपीसी का सेक्शन 228 ए था. इसमें रेप पीड़िता की पहचान या ऐसा कोई भी हिंट, जो उसकी पहचान तक ले जाता हो, उसे पब्लिश नहीं किया जा सकता.

क्या अदालतों को पहचान खोलने की छूट है

अदालतों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई लेकिन तब भी सर्वोच्च अदालत इसपर लगातार बात करती रही. उसने कर्नाटक और राजस्थान समेत कई ऐसे केस पर टोका, जहां अदालतों ने प्रोसिडिंग्स के दौरान पीड़िता की पहचान जाहिर कर दी. जुलाई 2021 के एक आदेश में, सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के जजों से कहा था कि वे अपने आदेशों में यौन अपराध मामलों के पीड़ितों की पहचान का खुलासा करने से बचें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement