scorecardresearch
 

तेलंगाना के BJP चीफ आरोपी नंबर वन, 14 दिन की हिरासत... पेपर लीक से बंदी संजय का क्या कनेक्शन?

तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें देर रात हिरासत में लिया गया था. पुलिस के मुताबिक, संजय कुमार 10वीं के पेपर लीक मामले में शामिल हैं. वहीं, बीजेपी ने उनकी तुरंत रिहाई की मांग की है.

Advertisement
X
तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है
तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें मंगलवार देर रात पुलिस घर से ले गई थी. करीमनगर सीट से लोकसभा सांसद संजय कुमार को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामले में उनको आरोपी नंबर वन (A1) बताया गया है. उनके साथ 9 अन्य लोगों को इसमें शामिल बताया गया है.

Advertisement

संजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना में सियासी पारा भी चढ़ गया है. बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इसे 'अलोकतांत्रिक' बताया है.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'आधी रात को चलाए गए ऑपरेशन में तेलंगाना पुलिस ने बंदी संजय कुमार को सेकंडरी स्कूल पेपर लीक में शामिल होने के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया. ये केसीआर के लिए सही नहीं होगा.'

संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्हें सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके तहत किसी व्यक्ति को तब गिरफ्तार किया जाता है, जब इस बात की आशंका हो कि वो व्यक्ति कोई अपराध कर सकता है और उसे रोका नहीं जा सकता. कुल मिलाकर, एहतियात के तौर पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है.

Advertisement

पर गिरफ्तार क्यों किया गया?

- दर्ज एफआईआर के मुताबिक, संजय कुमार पर आरोप है कि एसएससी (10वीं) पेपर लीक की घटनाएं सामने आने के बाद उन्होंने भोले-भाले छात्रों को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया.

- इसके साथ ही उनपर ये भी आरोप है कि उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी प्रदर्शन करने के लिए भड़काया. इससे सार्वजनिक शांति बिगड़ने की आशंका है, जिससे कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है.

- एफआईआर दर्ज कराने वाले का कहना है कि संजय कुमार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को एग्जाम सेंटर के बाहर धरना देने के लिए भड़काया, ताकि आगे की परीक्षाएं होने में बाधा हो. इससे एसएससी का एग्जाम देने वाले छात्रों का मनोबल गिर सकता है. 

- शिकायत में ये भी कहा गया है कि संजय कुमार के बर्ताव से राज्यभर में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित होगी, जिससे छात्रों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ेगा. 

गैर-जमानती केस दर्ज

- वारंगल के पुलिस कमिश्नर रंगनाथ ने बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संजय कुमार 10वीं क्लास के पेपर लीक मामले में शामिल थे. 

- उन्होंने बताया कि संजय कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी, मालप्रैक्टिस की धारा 5 और सीआरपीसी की धारा 154 और 157 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि ये गैर-जमानती अपराध हैं.

Advertisement

पेपर लीक का क्या है मामला?

- दरअसल, विकराबाद और कमलापुर में 10वीं कक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया था. एफआईआर के मुताबिक, कमलापुर में कुछ अज्ञात लोगों ने एग्जाम सेंटर के बाहर अज्ञात छात्रों से पेपर लिया, उसकी फोटो ली और उसे वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर कर दिया था.

- जबकि, विकराबाद में एक निरीक्षक ने एग्जाम शुरू होने के तुरंत बाद 10वीं क्लास के तेलुगू भाषा के पेपर की फोटो ली और उसे दूसरे निरीक्षक को भेज दिया. 

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सरकारी स्कूल में स्टैंडबाय निरीक्षक ने तेलुगु का पेपर शुरू होने के तुरंत बाद उसकी फोटो ली और उसे दूसरी सरकारी स्कूल के एक टीचर को भेज दिया. ऐसा इसलिए ताकि वो चीटिंग के लिए इसके जवाब तैयार कर सके. 

- जैसे ही ये खबर फैली, वैसे ही दोनों ने इसे डिलीट कर दिया. अधिकारियों ने दावा किया है कि एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से हुए. 

- मामला सामने आने के बाद बंदी संजय कुमार ने सरकार पर निशाना साधा और शिक्षा मंत्री पी. सविता इंद्रा रेड्डी के इस्तीफे की मांग की.

सरकार ने क्या किया?

- तेलुगू का पेपर लीक होने के मामले में प्रशासन ने चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. विकराबाद के कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के सीनियर अफसरों को नियमों के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Advertisement

- इसके अलावा हाल ही में पीएससी के पेपर लीक का मामला सामने आया था. इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पेपर लीक के मामलों में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

संजय कुमार की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने क्या कहा?

- बीजेपी ने तेलंगाना सरकार पर बंदी संजय कुमार को बेबुनियाद आरोप लगाकर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. 

- बीजेपी से राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने दावा किया कि के. चंद्रशेखर राव की सरकार अलोकप्रिय हो रही है. ये सरकार घोटालों में फंसी हुई है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए अवैध तरीके से संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

- उन्होंने कहा कि अगर संजय कुमार को तुरंत रिहा नहीं किया जाता है तो राज्यभर में आंदोलन चलाया जाएगा.

(इनपुटः अपूर्वा)

 

Advertisement
Advertisement